अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ पॉलिसी ने दुनियाभर में हलचल मचाई और इस बीच खुद अमेरिका पर भी इसका असर दिखा. एक ओर जहां Tariff War के बीच अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) ने तगड़ा गोता लगाया, तो अब US Economy पर भी इसका असर दिखा है. जी हां, तीन साल में पहली बार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई है और मार्च तिमाही में ये 0.3 फीसदी गिरी है. इसका असर बुधवार को कारोबार के दौरान Dow Jones से लेकर Nasdaq तक पर देखने को मिला. इसके साथ ही मंदी की आशंका भी गहरा गई है.
Trump के टैरिफ वॉर का असर!
अमेरिका की अर्थव्यवस्था (America GDP) को मार्च तिमाही में जोर का झटका लगा है. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा छेड़े गए टैरिफ वॉर के बीच इकोनॉमी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले साल 2024 की चौथी तिमाही में US Economy 2.4% की दर से आगे बढ़ी थी. ट्रंप 2.0 की शुरुआत के साथ ही रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते छिड़ी ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका को ये बड़ा झटका लगा है. बता दें कि इस टैरिफ की जंग में सबसे ज्यादा दो बड़ी आर्थित ताकतों US-China के बीच Trade War चरम पर नजर आया है और इससे ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका की जीडीपी (US GDP) में गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण आयात में की जाने वाली भारी बढ़ोतरी है. इसमें एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी कंपनियों ने भारी मात्रा में आयात किया है और इससे जीडीपी का आंकड़ा फिसला है. इस बीच ADP की एक रिपोर्ट में अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत दिए गए हैं.
क्या ये मंदी की आहट?
Trump Tariff War के बीच पहले से ही ज्यादातर एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स अमेरिका में महंगाई बढ़ने और मंदी की आशंका जाहिर कर रहे थे और अब आए यूएस इकोनॉमी के आंकड़ों ने इसे और भी बल दिया है. जो अनुमान जताए जा रहे थे, उनमें अमेरिका की GDP ग्रोथ 2025 में ढाई परसेंट से कम रहने की आशंका है. इसकी वजह निर्यात और खपत में मिल रहे कमी के संकेत हैं और पहती तिमाही में 0.3 फीसदी की गिरावट भी अब देखने को मिली है. ऐसे में US Recession को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, बता दें कि किसी भी देश में लगातार दो तिमाहियों में जीडीपी में गिरावट को मंदी के तौर पर देखा जाता है.
GDP के आंकड़ों का बाजार पर दिखा असर
अमेरिका में जीडीपी के आंकड़ों का तत्काल असर बुधवार को US Stock Market पर भी कारोबार के दौरान देखने को मिला था. बता दें कि कारोबार के दौरान Dow Jones और Nasdaq में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये इंडेक्स रिकवरी मोड में नजर आए. अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान तेज गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 438.44 अंक फिसला था, तो वहीं नैस्डैक 362.50 अंकों या 2.08% की गिरावट देखी गई. S&P 500 इंडेक्स भी कारोबार के दौरान 85 अंक के आस-पास फिसला था.
क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
एक ओर जहां अमेरिकी इकोनॉमी में गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी की रफ्तार घटने के बीच अमेरिकियों को धैर्य बनाए रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि Tariff अंततः अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी लाएगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इसका टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है, इसमें कुछ समय लगेगा और उछाल देखने को मिलेगा.