scorecardresearch
 

6.75% का ब्‍याज, 5 लाख का बीमा कवर... बैंक ने लॉन्‍च की जबरदस्‍त डिपॉजिट स्‍कीम!

यूनियन बैंक ने एक टर्म डिपॉजिट स्‍कीम (Term Deposit Scheme) की शुरुआत की है, जिसका नाम 'यूनियन वेलनेस डिपॉजिट' (Union Wellness Deposit) रखा गया है. यह योजना फाइनेंशियल और हेल्‍थ को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है.

Advertisement
X
Union Bank of India Scheme
Union Bank of India Scheme

एक तरफ जहां शेयर बाजार (Stock Market) में निवेशकों की संख्‍या बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर बैंक में डिपॉजिट की ग्रोथ धीमी रह रही है. खासकर हाल ही के वर्षों में डिपॉजिट की रफ्तार कम हुई है, जिसे लेकर बैंक कई उपाय कर रहे हैं और लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं पेश कर रहे हैं. इसी क्रम में एक स्‍कीम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने पेश किया है. 

Advertisement

ज्‍यादा रिटेल कस्‍टमर्स को जोड़ने के लिए यूनियन बैंक ने एक टर्म डिपॉजिट स्‍कीम (Term Deposit Scheme) की शुरुआत की है, जिसका नाम 'यूनियन वेलनेस डिपॉजिट' (Union Wellness Deposit) रखा गया है. यह योजना फाइनेंशियल और हेल्‍थ को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है. ताकि कस्‍टमर्स को बीमा कवर के साथ ही वित्तीय लाभ भी हो. 

इस स्‍कीम का उद्देश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ना है, जिससे उनकी निवेश और स्वास्थ्य सेवा दोनों की जरूरतें पूरी हो सकें. 18 से 75 साल की आयु के निवासियों के लिए उपलब्ध यह योजना पर्सनल और ज्‍वाइंट दोनों अकाउंट के लिए खुली है. हालांकि ज्‍वाइंट सेटअप में बीमा कवरेज प्राइमरी अकाउंट होल्‍डर्स तक ही सीमित है. 

कम से कम 10 लाख करना होगा निवेश
यूनियन वेलनेस डिपॉजिट (Union Wellness Deposit) में न्यूनतम 10 लाख रुपये का निवेश करना होता है और यह अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक जा सकता है. यह 375 दिनों की तय अवधि के साथ आता है, जिसके दौरान डिपॉजिटर्स को प्रति वर्ष 6.75% की ब्याज दर मिलेगी. 

Advertisement

सीनियर सिटीजन को एक्‍स्‍ट्रा लाभ 
सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त 0.50% ब्याज प्रदान किया जाता है. यह योजना समय से पहले बंद करने और डिपॉजिट के खिलाफ लोन लेने की भी अनुमति देती है, जिससे इसका लचीलापन बढ़ जाता है. इस योजना की एक स्‍पेशल चीज 375-दिन वाली सुपर टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा कवर है, जो कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने के लाभों के साथ ₹5 लाख की बीमा राशि प्रदान करता है.  

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ ए. मणिमेखलाई ने कहा कि यूनियन वेलनेस डिपॉजिट की शुरुआत हमारे वैल्‍यूवेबल कस्‍टमर्स को अभिनव प्रीमियम बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. अपनी तरह की पहली पेशकश के रूप में, यह योजना स्वास्थ्य देखभाल लाभों की एक चेन  के साथ पैसा जोड़ता है. 

यूनियन बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 50% की ग्रोथ दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,311 करोड़ रुपये की तुलना में 4,985 करोड़ रुपये रहा. कुल आय में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले 31,058 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई. जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) 9,514 करोड़ रुपये पर स्थिर रही, नॉन इंटरेस्‍ट इनकम में 5,559 करोड़ रुपये की ग्रोथ हुई है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement