scorecardresearch
 

Stock Market Updates: ट्रंप का एक ऐलान और शेयर मार्केट ने मारी पलटी, India VIX भी पड़ गया ठंडा

India VIX Fall: शेयर बाजार में डर के पैमाने के तौर पर पहचाने जाने वाली इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स मंगलवार को 5 फीसदी फिसल गया. ये गिरावट ट्रंप द्वारा ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद आई है. इसका 15 से नीचे आना बाजार में तेजी आने का संकेतक माना जाता है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजरायल में सीजफायर के ऐलान के बाद बाजार में तेजी
डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजरायल में सीजफायर के ऐलान के बाद बाजार में तेजी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा 12 दिनों से जारी जंग के बाद ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर (Israel-Iran Ceasefire) पर सहमति बनने का ऐलान किया गया है. इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला है. भारतीय बाजार में भी जोरदार तेजी आई है और कल तक दबाव में कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट की तरह भागते हुए दिखे हैं. दरअसल, मिडिल ईस्ट में शांति वापस लौटने की उम्मीद से शेयर बाजार का डर का पैमाना India VIX अचानक 5 फीसदी तक फिसल गया. 

सीजफायर की खबर का बड़ा असर  
बीते शनिवार को जब इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग के दौरान अमेरिका ने एयर स्ट्राइक करते हुए ईरान की तीन परमाणु साइट्स को निशाना बना था, उसके बाद भारतीय शेयर बाजार का अस्थिरता सूचकांक India VIX 5 फीसदी उछल गया था और निवेशक आने वाले समय में अपने निवेश को लेकर सहमे हुए थे, लेकिन सोमवार को जब डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए बताया कि Israel-Iran दोनों सीजफायर पर रजामंद हो गए हैं, तो इस इंडेक्स में अचानक बड़ी गिरावट आ गई और ये 5 फीसदी तक फिसल गया. NSE पर इंडिया वीआईएक्स 5.33% की गिरावट के साथ कम होकर 13.30 पर आ गया.

इससे पहले बीते 13 जून को जबकि Israel और Iran के बीच जंग की शुरुआत हुई थी और इजरायल ने ईरानी ठिकानों पर हमला किया था, तो India VIX में तेज उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब तब से लेकर अब इसमें बड़ी गिरावट आई है. पहले हमले वाले दिन ये 15.08 तक बढ़ गया था. गौरतलब है कि श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान भी इस इंडेक्स में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 

Advertisement

Iran Israel Ceasefire

कैसे काम करता है ये पैमाना?
यहां बता दें कि India VIX इस बात को दर्शाता है कि आने वाले दिनों में मार्केट में कैसी उथल-पुथल (Share Market Volatile) रहने वाली है. इस Volatility Index को और आसान भाषा में समझें तो जब डर का यह पैमान जब चढ़ता है और 15 से ऊपर निकलता है, तो इससे साफ होता है कि शेयर बाजार निवेशक घबराए हुए हैं. वहीं इस इंडेक्स के 15 के पर रहने को मार्केट एक्टिविटीज के बैलेंस्ड रहने से संबंधित माना जाता है. इसके साथ ही बता दें कि जब इंडिया वीआईएक्स 15 के स्तर से नीचे खिसक जाता है, तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि मार्केट में तेजी आने वाली है. 

आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी
Donald Trump द्वारा ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किए जाने के असर की बात करें, तो सोमवार को बड़ी गिरावट देखने वाला भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 900 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी ओपन होने के कुछ ही मिनटों में 270 अंक तक चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया. इस बीच अडानी पोर्ट्स, रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में कारोबार जोखिम भरा है और इसमें किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट सलाहकार से सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement