scorecardresearch
 

US को भारत की दो-टूक... फिर अचानक भागने लगे स्टील-एल्यूमिनियम के स्टॉक, जानें क्या है मामला

Steel-Aluminum Stock Rise: शेयर बाजार में बुधवार को स्टील-एल्यूमिनियम कंपनियों से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) खुलते ही 4% से ज्यादा उछल गया.

Advertisement
X
स्टील-एल्यूमिनियम शेयरों में जोरदार तेजी
स्टील-एल्यूमिनियम शेयरों में जोरदार तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) बढ़त में नजर आ रहे हैं. इस बीच खासकर स्टील और एल्यूमिनियम से जुड़ी कंपनियों के शेयरों (Steel-Aluminium Stocks) तेज रफ्तार के साथ भाग रहे हैं. टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर स्टॉक साबित हुआ और 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. इसके अलावा नाल्को, JSW Steel समेत अन्य इस सेक्टर के शेयर भी रफ्तार पकड़े दिखे. 

Advertisement

Tata Steel का शेयर खूब उछला
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Stock) तेज रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आने लगा. इस टाटा शेयर ने 151 रुपये पर ओपनिंग की और खबर लिखे जाने तक ये 4.50 फीसदी की तेजी लेकर 157.15 रुपये पर कारोबार करता दिखा. शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप (Tata Steel MCap) भी उछलकर 1.95 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

इन स्टॉक्स ने भी दिखाया दम 
स्टील और एल्यूमिनियम सेक्टर से जुड़ी अन्य कंपनियों के शेयर पर नजर डालें, तो नेशनल एल्यूमिनियम शेयर (Nalco Share) 3.40% की उछाल के साथ 173.10 रुपये पर पहुंच गया, तो एनएमडीसी शेयर (NMDC Share) भी 3% की तेजी लेकर 69.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हिंदुस्तान जिंक का शेयर (Hindustan Zink Share) भी 2% चढ़कर 440.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वेदांता लिमिटेड का शेयर (Vedanta Share) 2.50% चढ़कर 447.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.  अन्य स्टॉक्स पर नजर डालें तो...

Advertisement

कंपनी का नाम        उछाल (% में)        कीमत
हिंदुस्तान कॉपर         3.10%                 228.86 रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील       2.10%                1012.10 रुपये
जिंदल स्टेलनेस          3.30%                649.75 रुपये 
सेंचुरी एक्सट्रूशन        2.00%                18.30 रुपये
ग्रेविटा इंडिया            2.00%                1940 रुपये

क्या इस वजह से उछले शेयर? 
अब बात करें, Steel & Alluminium Stocks में बुधवार को आए उछाल के पीछे के कारणों के बारे में, तो इन शेयरों में अचानक जोरदार तेजी मंगलवार को भारत की ओर से वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में भारत की ओर से दिए गए प्रस्ताव की खबर के बाद देखने को मिली है. दरअसल, अमेरिका द्वारा प्रस्तावित स्टील और एल्यूमिनियम आयात पर 25% टैरिफ (Steel- Aluminium Tariffs) के जवाब में भारत की ओर से कुछ खास सामानों पर सामान टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है. भारत ने डब्ल्यूटीओ में कहा है कि वह टैरिफ के चलते अपने व्यापार को हुए नुकसान के बराबर जवाबी टैरिफ लगा सकता है और इसलिए भारत अमेरिका के कुछ सामानों पर टैरिफ बढ़ाएगा.

Advertisement

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने WTO से कहा कि एल्यूमीनियम और स्टील प्रोडक्ट्स के आयात पर अमेरिका द्वारा सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं, लेकिन इनको वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन को नोटिफाई नहीं किया गया है. बता दें कि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात करता है.

वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था. जनवरी 2024 में भारत और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत दोनों देश 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के आयात निर्यात पर सहमत हुए थे और वो भी बिना टैरिफ के. अब अगर अमेरिका में हर देश से आने वाले स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा, तो भारत को तगड़ा नुकसान हो सकता है, इसके मद्देनजर भारत ने ये बड़ी तैयारी की है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement