इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष (Israel-Iran Conflict) के बीच भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सुस्ती के साथ खुले बाजार में कुछ ही मिनटों में बीते सप्ताह की गिरावट पर ब्रेक लगा नजर आया. मार्केट ओपन होने के कुछ मिनटों बाद ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 270 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखाई दिया. इस बीच PowerGrid, Bharti Airtel समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयर बढ़त में कारोबार करते नजर आए. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी और भी बढ़ती चली गई.
सुस्त शुरुआत के बाद भागे इंडेक्स
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,118.60 की तुलना में टूटकर 81,034.45 पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ ही देर में इसकी गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और ये उछलकर 81,409.06 पर कारोबार करता नजर आया.वहीं करीब 1 घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने तेज रफ्तार पकड़ ली और 525 अंक की उछाल के साथ 81,644 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.
NSE Nifty की अगर बात करें, तो इसने अपने पिछले बंद 24,718.60 के लेवल से मामूली बढ़त लेते हुए 24,732.35 पर कारोबार शुरू किया और फिर कुछ ही देर में 24,817.65 के लेवल पर जा पहुंचा और फिर सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 150 अंक की तेजी लेकर 24,890 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
290 ग्रीन में, 430 शेयर रेड जोन में खुले
Israel-Iran Conflict के बीच एशियाई शेयर बाजारों में ज्यादातर में ग्रीन जोन में कारोबार होता नजर आया था. हालांकि, कई दबाव में भी दिखाई दिए. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में करीब 290 कंपनियों के शेयरों में पिछले बंद के मुकाबले तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि 430 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 83 कंपनियों के स्टॉक्स में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
शुरुआती कारोबार में Cipla, L&T, Shriram Finance, Bajaj Finance और Asian Paints के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में शामिल थे. तो वहीं दूसरी ओर Dr Reddy's Labs, Kotak Mahindra Bank, Jio Financial और Axis Bank के शेयर में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ.
इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बात करें सबसे ज्यादा चढ़कर कारोबार करने वाले सोमवार के टॉप शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Bharti Airtel और PowerGrid Share करीब 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक मिडकैप कैटेगरी में शामिल Endurance Share 4.33%, Gland Pharma Share 3.50%, Oil India Share 2.25%, IGL Share 2.10% की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा था. इसके साथ ही स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल STL Tech Share 9%, FDC Share 6.50%, GoodLuck Share 5.20% और UniMech Share 5% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)