scorecardresearch
 

Stock Market: इजरायल-ईरान जंग का आज भी दिखेगा असर... या वापसी करेगा शेयर बाजार? मिल रहे ये संकेत

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. एक ओर जहां ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, तो वहीं इजरायल-ईरान के बीच जंग थमती नजर नहीं आ रही है और क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार के लिए मिल रहे मिले-जुले ग्लोबल संकेत
शेयर बाजार के लिए मिल रहे मिले-जुले ग्लोबल संकेत

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. ये गिरावट इजरायल और ईरान के बीच बढ़ी जंग (Israel-Iran Conflict) के चलते बिगड़े ग्लोबल हालातों के कारण आई, लेकिन सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजार वापसी के संकेत देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, क्रूड की कीमतों में उछाल समेत जंग बढ़ने के संकेत सुस्ती जारी रख सकते हैं. Gift Nifty शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत
सबसे पहले बात करते हैं सोमवार को एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बारे में, तो कारोबार की शुरुआत से ही ज्यादातर एशियाई मार्केट बढ़त के साथ ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं. Gift Nifty जहां 100 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जापान का निक्केई (Japan Nikkei) 365.22 अंक की उछाल के साथ 38,201.05 पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng Index) भी ग्रीन जोन में 23,893.38 पर कारोबार करता नजर आया. बात साउथ कोरिया के कोस्पी इंडेक्स (KOSPI Index) की करें, तो इसमें 17.24 अंक की तेजी देखने को मिली और ये 2911.86 पर ट्रेड कर रहा था. 

पिछले हफ्ते भरभराकर टूटे इंडेक्स
बीता सप्ताह न केवल भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market), बल्कि एशियाई बाजारों तक के लिए खराब साबित हुआ था. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) भरभराकर टूटा था और 80,427.81 पर खुलने के बाद 80,354.59 के लेवल तक फिसला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 573.38 की गिरावट के साथ 81,118.60 पर बंद हुआ था. पूरे हफ्ते में ये इंडेक्स 1.30% फिसला. सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी दिनभर गिरावट में कारोबार करते हुए 169.60 अंक फिसलकर 24,718.60 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान-इजरायल संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा है और इसमें बढ़ोतरी, क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Price) और अमेरिका में होने वाली फेडरल रिजर्व की पॉलिसी रेट्स (US Fed On Policy Rates) को लेकर की जाने वाली घोषणा से बाजार की दिशा तय होगी. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और आपूर्ति में अड़चन की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.

क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी
Crude Oil की कीमतों की बात करें, तो ईरान और इजरायल में जंग बढ़ने का सीधा असर इसके भाव पर देखने को मिल रहा है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को खबर लिखे जाने तक Brent Crude Oil Price 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 74.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा WTI Crude Oil 1.25 फीसदी की वृद्धि के साथ 73.89 डॉलर प्रति बैरल पर था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्पर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement