scorecardresearch
 

Stock Market Zooms: शेयर बाजार ने अचानक पकड़ी रफ्तार... अंबानी-अडानी के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स 81400 के पार

Stock Market : शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्त शुरुआत के बाद अचानक तेज उछाल दिखा है. इस बीच Reliance-Adani Ports के शेयर सबसे तेज भागने वाले शेयरों की लिस्ट में हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार ने अचानक पकड़ी रफ्तार
शेयर बाजार ने अचानक पकड़ी रफ्तार

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने गुरुवार को सुस्त शुरुआत की, लेकिन आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही Sensex-Nifty तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 81,461.99 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 24,760 के लेवल पर पहुंच गया. इस बीच बाजार को रफ्तार देने में देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और गौतम अडानी के नेतृत्व वाली Adani Ports ने सपोर्ट किया. 

पहले ग्रीन, फिर रेड और फिर भागा सेंसेक्स
शेयर बाजार (Share Market) ने अपनी ओपनिंग के साथ निवेशकों को फिर हैरान किया. दरअसल BSE Sensex अपने पिछले बंद 80,998.25 के लेवल से चढ़कर 81,196.08 पर ओपन हुआ और महज कुछ मिनटों में ही ये गिरकर 80,983.73 पर आ गया, लेकिन फिर अचानक सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ ली और खबर लिखे जाने तक 450 अंकों की उछाल के साथ 81,400 के पार कारोबार कर रहा था. 

एनएसई निफ्टी ने भी पकड़ी रफ्तार 
सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी धीमी शुरुआत के बाद अचानक तेज रफ्तार पकड़  ली. ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,620.20 रुपये के मुकाबले उछलकर 24,691.20 पर खुला था और महज कुछ देर में ही ये 141 अंकों की बढ़त लेकर 24,760 पर कारोबार करता हुआ नजर आने लगा. शेयर बाजार में अचानक आए उछाल के पीछे रिलायंस, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) जैसे बड़े शेयरों में तेजी का बड़ा रोल है. 

Advertisement

Reliance समेत ये शेयर भागे
जैसे ही शेयर मार्केट में सेंसेक्स-निफ्टी के भागने की रफ्तार बढ़ी, तो लार्जकैप कंपनियों के शेयर भी दौड़ लगाते हुए नजर आए. सबसे तेजी वाले 10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप में Eternal Share (4%), PowerGrid Share (1.60%), Adani Ports Share (1.50%) और Reliance Share (1.40%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में FirstCry Share (5.50%), JSW Infra Share (5%), UnoMinda Share (3%) और Paytm Share (2.30%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल PNC Infra Share (9.52%) और CLSEL Share (6.70%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

ये शेयर भी ग्रीन जोन में कर रहे ट्रेड 
अन्य शेयरों की बात करें, तो बाजार में तेजी के बीच JM Financial Share (7.23%), GRSE Share (5%), Rama Steel Share (5.60%) की तेजी लेकर ट्रेड करता नजर आया, तो वहीं MRF Share में 1.72 फीसदी का उछाल आया और ये 1,38,440 रुपये का हो गया. NIACL Share (3%), GlenMark Share (2.50%) चढ़कर ग्रीन जोन में बना हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement