इजरायल और ईरान से बीच जारी जंग (Israel-Iran War) में अमेरिका की एंट्री का बड़ा असर सोमवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला है. ईरान की परमाणु साइट्स पर बीते शनिवार को अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Air Strike On Iran) के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में सुस्ती रही और भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही बिखर (Stock Market Fall) गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ओपन होते ही 844 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 256 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. इस बीच टेक शेयरों में बड़ी गिरावट आई और लार्जकैप में शामिल Infosys, HCL Tech और Tech Mahindra के शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए.
खुलते ही धड़ाम हुए सेंसेक्स-निफ्टी
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में दिखी जोरदार तेजी सोमवार को जारी नहीं रह सकी और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स रेड जोन में ओपन हुए. BSE Sensex अपने पिछले बंद 82,408.17 की तुलना में बुरी तरह फिसलकर 81,704.07 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में तेजी से फिसलते हुए 844 अंक तक टूट गया और 81,556 पर कारोबार करता नजर आया. बात NSE Nifty की करें, तो ये इंडेक्स भी अपने पिछले बंद 25,112.40 की तुलना में बिखरकर 24,939.75 पर ओपन हुआ और सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए फिसलता चला गया. महज 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही निफ्टी 256 अंक से ज्यादा गिरकर 24,853 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सबसे ज्यादा टूटे ये शेयर
बात सोमवार को बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Infosys Share (2.30%), HUL Share (2%), Bajaj Finance Share (1.29%), TCS Share (1.28%), HCL Tech Share (1.23%), M&M Share (1.23%), Reliance Share (1.15%) की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में शामिल Astral Share (4.70%), Ola Electric Share (4.15%) तक फिसल गया, तो वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल UniEnter Share 4.73%, Yatharth Share (4.60%), BEML Share (3.96%) और 360 One Share (3.88%) गिरकर ट्रेड कर रहा था.
1676 शेयरों की खराब शुरुआत
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के बीच सोमवार को जहां 848 कंपनियों के शेयरों ने ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं दूसरी ओर 1676 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. इसके अलावा 209 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. बात टूटते बाजार में भी अपना दम-खम दिखाने वाले शेयरों की करें, तो निफ्टी पर Nestle, ONGC, Bharat Electronics, Bharti Airtel, SBI Life Insurance शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा उछले.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)