scorecardresearch
 

Stock Market: लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ बाजार, TATA से Adani तक के शेयर फिसले

Stock Market : शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान आईटी दिग्गज टीसीएस से लेकर अडानी पोर्ट्स तक के शेयर भरभराकर टूटे.

Advertisement
X
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद

शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 138 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 24,900 के नीचे आकर बंद हुआ. इस बीच टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS Share) से लेकर अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स तक के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. 

कभी फिसला, तो कभी चढ़ा सेंसेक्स
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,583.30 की तुलना में गिरावट के साथ 81,314.62 के लेवल पर ओपन हुआ था और फिर कारोबार के दौरान 81,858.97 के लेवल तक उछला. हालांकि, ये तेजी आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान गिरावट में तब्दील हो गई और अंत में BSE Sensex 138.64 अंक की गिरावट के साथ 81,444.66 पर क्लोज हुआ. 

बात एनएसई निफ्टी की करें, तो ये भी सेंसेक्स की तरह ही अपने पिछले बंद 24,853.40 की तुलना में फिसलकर 24,788.35 पर ओपन हुआ और फिर अचानक ये इंडेक्स भी तेज रफ्तार पकड़ते हुए 24,947.55 तक उछला, हालांकि मार्केट क्लोज होने पर ये 41.35 पॉइंट टूटकर 24,812.05 पर बंद हुआ. 

टाटा-अडानी समेत ये शेयर टूटे
शेयर मार्केट (Share Market) में दिनभर के अप-डाउन के बाद अंत में सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Tata Group की कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share) 1.79% की गिरावट के साथ 3452.20 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं Adani Ports Share (1.55%), HUL Share (1.35%) और Bajaj Finserv Share (1.16%)  फिसलकर क्लोज हुआ. 

Advertisement

मिडकैप शेयरों की बात करें, तो IKS Share (8.07%), Max Health Share (3.69%), Biocon Share (2.95%) और NHPC Share (2.95%) की गिरावट के साथ बंद हुआ. स्मॉलकैप कैटेगरी पर नजर डालें, तो Orient Cement Share (16.59%), जबकि Mobikwik Share (8.76%), STL Tech Share (6.33%) की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

गिरते बाजार में भी इन 10 शेयरों का गदर
भरे ही बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ हो, लेकिन उथल-पुथल के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयर गदर मचाते हुए नजर आए. इनमें लार्जकैप कंपनियों में IndusInd Bank का शेयर सबसे आगे रहा और ये 5.12 फीसदी की उछाल के साथ 850.60 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Tata की कंपनी Titan का शेयर भी 1.99% चढ़कर 3472.95 रुपये पर बंद हुआ. मिडकैप में शामिल Manyavar Share (4.01%), Escorts Share (3.40%), Bandhan Bank Share (3.29%) और Paytm Share (3.08%) की तेजी लेकर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement