scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोना फिर महंगा! 24 कैरेट गोल्ड ₹1 लाख 19 हजार पार, चांदी के भी बढ़े दाम, यहां देखें रेट

Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी के रेट में आज (मंगलवार) फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 1 लाख 19 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. आइए जानते हैं कल के मुकाबले आज दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
सोना-चांदी के रेट में फिर बढ़ोतरी आई है (फाइल फोटो)
सोना-चांदी के रेट में फिर बढ़ोतरी आई है (फाइल फोटो)

आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का रेट 1 लाख 49 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार, 6 अक्टूबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 109232 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 7 अक्टूबर की सुबह बढ़ोतरी के साथ 109890 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है और चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के दाम टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Gold Price Today 7 October: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार
सुबह का रेट
कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 119249 119967 ₹718 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 118771 119487 ₹716 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 109232 109890 ₹658 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 89437 89975 ₹538 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 69761 70181 ₹420 महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  148833 149438 ₹605 महंगी

सोमवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार को भी सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी और चांदी के भाव भी बढ़ गए थे.

Advertisement

IBJA रेट अपडेट — 6 अक्टूबर 2025

सोना (999 शुद्धता):
सुबह का रेट: ₹119059 प्रति 10 ग्राम
शाम का रेट: ₹119249 प्रति 10 ग्राम

चांदी  (999 शुद्धता) :
सुबह का रेट: ₹148550 प्रति किलो
शाम का रेट: ₹148833 प्रति किलो

IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित रेट शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement