लगातार चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए. हालांकि बुधवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद होने के बाद बृहस्पतिवार को शेयर बाजार टूटकर खुले. लेकिन कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंच का सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 49,584.16 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.75 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 14,595.60 अंक पर बंद हुआ.
दिन भर कैसा चला कारोबार
सेंसेक्स की शुरुआत लगभग 60 अंक गिरकर 49,432.83 अंक से हुई. जबकि निफ्टी भी लगभग 15 अंक गिरकर 14,550.05 अंक पर खुला. दिन में सेंसेक्स में कारोबार उच्चतम 49,663.58 अंक और न्यूनतम 49,182.37 अंक के दायरे में रहा. इसी तरह निफ्टी पर 14,617.80 अंक के उच्च स्तर और 14,471.50 अंक के निम्न स्तर पर कारोबार हुआ.
किस सेक्टर का रहा क्या हाल
शुरुआत में टेक और आईटी सेक्टर की कंपनियों में नरमी रही. लेकिन अंत तक आते-आते टीसीएस के शेयर ने रफ्तार पकड़ी. हालांकि टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
गेनर Vs लूजर
एचसीएल टेक का शेयर शुरुआत से नुकसान में रहा और कारोबार के अंत में सबसे गिरावट के साथ बंद हुआ. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.63 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक के शेयर में सुबह की बढ़त बरकरार रही और बीएसई पर वह 2.84 की बढ़त के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस का शेयर रहा जो 2.89 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.
कितने लाभ में, कितनों का नुकसान
बीएसई पर आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, मारुति और एसबीआई इत्यादि के शेयर लाभ में रहे. एनएसई पर यूपीएल का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टीसीएस और इंडियन ऑयल इत्यादि में बढ़त बरकरार रखी.
ये भी पढ़ें