scorecardresearch
 

किराये में बढ़ोतरी पर बोले रेल मंत्री- भारत में सबसे सस्ता रेल सफर, टिकट पर 45% तक सब्सिडी देती है सरकार

किराये बढ़ोतरी पर बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2025 से किराये में तर्कसंगत बढ़ोतरी की गई है, जो कि 5 साल के बाद हुई है. यह बढ़ोतरी बहुत कम है.

Advertisement
X
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में रेल किराया विश्व में सबसे कम है. (Photo: @AshwiniVaishnaw/X)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में रेल किराया विश्व में सबसे कम है. (Photo: @AshwiniVaishnaw/X)

आम आदमी के रेल किराये पर सरकार करीब 45 फीसदी तक सब्सिडी देती है. बुधवार को लोकसभा में सरकार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने वित्त-वर्ष 2023-24 में यात्री किराये पर करीब 60,466 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है, जो यात्री किराये की लागत का करीब 45% हिस्सा है.

दरअसल, लोकसभा में कई सांसदों ने रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से जवाब मांगा था. जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि भारतीय रेलवे 720 करोड़ से अधिक यात्रियों को किफायती दरों में यात्रा करवा रही है. भारत में रेल किराया विश्व में सबसे कम है, यहां तक कि पड़ोसी देशों की तुलना में भी भारत में रेल किराया कम है. 

रेल किराये बढ़ोतरी पर सरकार की सफाई

उन्होंने कहा, 'वित्तीय वर्ष 2023-24 में यात्री किराये पर दी गई सब्सिडी का अनुमानित आंकड़ा 60,466 करोड़ रुपये है, जो यात्रा लागत का 45% बैठता है. किराये बढ़ोतरी पर बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2025 से किराये में तर्कसंगत बढ़ोतरी की गई है, जो कि 5 साल के बाद हुई है. यह बढ़ोतरी बहुत कम है, जिसमें प्रति किलोमीटर आधा पैसा से लेकर प्रीमियम श्रेणियों के लिए दो पैसे तक की बढ़ोतरी शामिल है.

Advertisement

उन्होंने स्पष्ट किया कि 500 किलोमीटर तक की दूसरी श्रेणी साधारण यात्रा के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, और इसके बाद भी केवल आधा पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की वृद्धि है.

किराये में बढ़ोतरी से आम यात्री पर ज्यादा असर नहीं: अश्विनी वैष्णव  

गौरतलब है कि स्लीपर क्लास, साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में आधा पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर, मेल एक्सप्रेस के गैर-एसी वर्गों में 1 पैसा, और आरक्षित AC वर्गों में 2 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा, 'निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों की सुविधा के लिए, मासिक सीजन टिकट (MST) और उपनगरीय यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.'

रेल मंत्री की मानें तो आधे से कम यात्रियों पर किराये में मामूली बढ़ोतरी का प्रभाव पड़ेगा. उदाहरण के लिए, सामान्य डिब्बे में यात्रा करने वाले निम्न-आय वर्ग के यात्री के लिए 500 किलोमीटर की यात्रा में कोई वृद्धि नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा में सुधार, नेटवर्क विस्तार और ट्रैक अपग्रेडेशन पर काम तेजी से चल रहा है. 


समाप्त

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement