scorecardresearch
 

Protean Share Crash: अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप, PAN से जुड़ा है मामला

Protean Share Lower Circuit: प्रोटीन ई-गवर्नेंस कंपनी विभिन्न सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए सॉल्यूशंस प्रदान करती है और एक प्रोजेक्ट हाथ से निकलने की खबर के बाद इसके शेयर में 20% का लोअर सर्किट लग गया.

Advertisement
X
खुलने के साथ ही प्रोटीन ई-गवर्नेंस के शेयर में लगा लोअर सर्किट
खुलने के साथ ही प्रोटीन ई-गवर्नेंस के शेयर में लगा लोअर सर्किट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए काम करने वाली कंपनी प्रोटीन ई-गवर्नेंस का शेयर (Protean eGov Share) में खुलने के साथ ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया, इससे निवेशकों में हड़कंप मच गया. इस शेयर में ये बड़ी गिरावट कंपनी की ओर से शेयर की गई एक खबर के बाद देखने को मिली है. आइए जानते हैं प्रोटीन ई-गवर्नेंस ने ऐसा क्या कहा?  

Advertisement

खुलते ही 20% फिसल गया ये शेयर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन Protean eGov Share खुलने के साथ ही 20 फीसदी का गोता लगा गया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ये 52 वीक के लो-लेवल पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर 1165 रुपये पर ओपन हुआ था और महज कुछ मिनटों में अचानक इसमें लोअर सर्किट लग गया और ये फिसलकर 1143.20 रुपये के नए लो लेवल पर आ गया. शेयर में इस बड़ी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल (Protean eGov Market Cap) भी गिरकर 4,640 करोड़ रुपये रह गया. बता दें इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1535 रुपये है. 

एक ऐलान और मच गया हड़कंप 
प्रोटीन ई-गवर्नेंस के शेयर में ये बड़ी गिरावट कंपनी द्वारा शेयर की गई एक जानकारी के बाद देखने को मिली है, जिसके बाद इस Protean eGov Stock को बेचने की होड़ सी लग गई. दरअसल, कंपनी ने ये घोषणा की कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उसे अपने नए PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए नहीं चुना है.

Advertisement

इसमें पैन सिस्टम का पूर्ण रूप से पुनः डिजाइन और डेवलपमेंट शामिल है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में प्रोटीन की ओर से कहा गया कि हमें आयकर विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि हमें आरएफपी (प्रस्तावों के लिए अनुरोध) चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए अनुकूल नहीं माना गया है. इस संबंध में कोई भी अपडेट आगे सूचित किया जाएगा.

क्या करती है Protean eGov? 
Protean eGov विभिन्न सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए सॉल्यूशंस प्रदान करती है और केंद्र व राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करती है. इसकी सर्विसेज में पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही टिन, ईटीडीएस, एनपीएस, एपीवाई शामिल हैं.

PAN 2.0 प्रोजेक्ट न मिल पाने की खबर आने के बाद सोमवार को जब शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू हुआ, तो ये स्टॉक अचानक फिसलते हुए नए लो-लेवल पर आ गया. प्रोटीन शेयर अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सरल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement