भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (मंगलवार), 18 अक्टूबर के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, बंगाल, तमिलनाडु समेत देश के सभी राज्यों में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. राष्ट्रीय बाजार में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर है. वहीं, त्योहारी सीजन में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं. दरअसल, भारतीय कंपनियां रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हुए घाटे की भरपाई अब मुनाफा कमाकर कर रही हैं. इसीलिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का का दौर जारी है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आने वाले नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है. वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में क्या है पेट्रोल का भाव?
दिल्ली में 18 अक्टूबर को भी पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं...
| शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| मुंबई | 106.31 | 94.27 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
| गुरुग्राम | 97.18 | 90.05 |
| जयपुर | 108.48 | 93.72 |
| भोपाल | 108.65 | 93.90 |
| पटना | 107.24 | 94.02 |
| लखनऊ | 96.57 | 89.76 |
| रांची | 99.84 | 94.65 |
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. तब से अभी तक राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा या कटौती नहीं हुई है.