scorecardresearch
 

Defence Stock Crash: गदर मचा रहे थे ये डिफेंस शेयर... ईरान-इजरायल में थमी जंग, तो अचानक हुए क्रैश

Iran-Israel Ceasefire Impact: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की खबर से जहां एक ओर शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिली है, तो वहीं दूसरी ओर डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आई है.

Advertisement
X
डिफेंस शेयरों में जोरदार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान
डिफेंस शेयरों में जोरदार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान

ईरान-इजरायल के बीच 12 दिनों से जारी जंग थम गई है और दोनों देशों में सीजफायर (Iran-Israel Ceasefire) पर सहमति बन गई है. इसका असर एक ओर शेयर बाजार में तूफानी तेजी (Stock Market Rise) के रूप में दिखा, तो वहीं दूसरी ओर बीते कुछ दिनों से गदर मचा रहे डिफेंस कंपनियों के शेयर अचानक भरभराकर टूट गए. जी हां, Paras Defence से लेकर GRSE तक के शेयर मंगलवार को बाजार में तेजी के बीच खुलते ही क्रैश हो गए और निवेशकों को तगड़ा नुकसान करा दिया.   

सीजफायर के ऐलान से बाजार में थमी गिरावट
सबसे पहले बताते हैं शेयर मार्केट के बारे में, जिसमें बीते कारोबारी दिन सोमवार को आई बड़ी गिरावट मंगलवार को थमी नजर आई औऱ सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नजर आए. सोमवार को 511 अंक फिसलकर बंद हुआ BSE Sensex शुरुआती कारोबार में 900 अंक तक उछल गया, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी बीते कारोबारी दिन 140 अंक टूटकर बंद हुआ था और आज 270 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. इस तेजी के पीछे के कारण की बात करें, तो सबसे बड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से किया गया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान है. 

इन Defence कंपनियों के शेयर धड़ाम
ईरान-इजरायल के बीच जंग थमने का जहां मार्केट और तमाम शेयरों पर पॉजिटिव असर देखने को मिला है, तो इसके उलट डिफेंस स्टॉक्स खुलते ही धड़ाम हो गए हैं, जो कि बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे, भले ही शेयर बाजार में गिरावट क्यों न रही हो. मंगलवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले Defence Stocks की बात करें, तो इस लिस्ट में कई दिग्गज नाम शामिल हैं. 

Advertisement

Paras Defence Share: डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का शेयर मंगलवार को खुलने के साथ ही 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया और गिरकर 1652.50 रुपये पर आ गया. शेयर में गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला और ये घटकर 6690 करोड़ रुपये रह गया. इससे पहले ये शेयर बीते छह महीने में 64.83% चढ़ा है. 

GRSE Share: लिस्ट में अगला डिफेंस शेयर है गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड का स्टॉक (Garden Reach Shipbuilders Share) और ये स्टॉक भी मंगलवार को ईरान-इजरायल में युद्ध थमने की खबर के बाद अचानक क्रैश हो गया और करीब 6 फीसदी की गिरावट लेकर 3270 रुपये पर कारोबार करता दिखा. ये 3515 रुपये पर ओपन हुआ था. शेयर टूटने से कंपनी का मार्केट कैप भी कम होकर 37660 करोड़ रुपये रह गया. इस शेयर ने तो पिछले छह महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है और 112 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

Zen Tech Share: अगला शेयर है डिफेंस सेक्टर के लिए काम करने वाली ड्रोन मेकर कंपनी जेन टेक्नोलॉजी का शेयर, जिसमें बीते कारोबारी दिन तक दनादन अपर सर्किट लग रहा था. लेकिन मंगलवार को Iran-Israel Ceasefire का विपरीत असर इस पर भी दिखा और ये 2057.60 रुपये पर खुलने के बाद अचानक टूटकर 1916 रुपये पर आ गया. इसका मार्केट कैप भी घटकर 17280 करोड़ रुपये रह गया. बीते एक साल में ये शेयर 63 फीसदी उछला है. 

Advertisement

Mazagon Dock Share: डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक का शेयर भी मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है. 3359 रुपये पर ओपनिंग करने के बाद ये Defence Share भी करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 3260 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिखा. इस गिरावट के बीच कंपनी की मार्केट वैल्यू भी टूटकर 1.32 लाख करोड़ रुपये रह गई है. पिछले छह महीने में ये डिफेंस स्टॉक भी 42 फीसदी उछला है. 

IdeaForge Tech Share: इस लिस्ट में एक और नाम आईडियाफोर्ज कंपनी का है, जिसका शेयर मंगलवार को अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरकर 654.50 रुपये पर खुला और फिर अचानक तेज गिरावट लेते हुए टूटकर 602.65 रुपये पर आ गया. डिफेंस सेक्टर की टेक कंपनी का मार्केट कैप भी शेयर में गिरावट के बीच कम होकर 2650 करोड़ रुपये रह गया. ये Defence Stock भी बीते कुछ समय से बाजार में गदर मचाता नजर आ रहा था और बीते 1 महीने में ये 21 फीसदी चढ़ा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement