शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. इस बीच बीते कुछ दिनों में डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस का शेयर (Paras Defence Share) रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया है और महीनेभर में ही इसने ताबड़तोड़ रिटर्व देते हुए निवेशकों की रकम में बड़ा इजाफा किया है. अब इस Defence Firm ने इजरायल की कंपनी से बड़ी डील साइन की है, जिसका ऐलान सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही दिखने लगा और इसने 3% से ज्यादा उछलकर ओपनिंग की.
Drone निर्माण से जुड़ा है सौदा
सबसे पहले बताते हैं इस डील के बारे में, तो डिफेंस इंजीनियरिंग फर्म Paras Defence ने बीते कारोबारी दिन सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसने इजराइल बेस्ड हेवेनड्रोन्स लिमिटेड (Hevendrones Ltd) के साथ एक डील साइन की है. कंपनी ने कहा कि ये सौदा डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट में अपनी मजबूती को बढ़ाने के लिए किया गया है. इसके तहत दोनों का ज्वाइंट वेंचर स्थापित होगा, जो लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन का का विनिर्माण करना है. हालांकि, इस करार की कीमत कितनी है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है.
Israel की कंपनी के साथ हुई इस डील का असर मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही इस कंपनी के शेयर पर देखने को मिला. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन खुलने के साथ ही Paras Defence Stock 3.12 फीसदी उछल गया. ये 1395 रुपये पर ओपन होने के बाद मिनटों में 1428.90 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
एक महीने में शेयर ने मचाया गदर
Paras Defence Stock बीते एक महीने से शेयर बाजार में कारोबार के दौरान गदर मचाता नजर आ रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अवधि में इस डिफेंस स्टॉक की कीमत में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. जी हां, बीते 7 अप्रैल 2025 को एक शेयर 917.70 रुपये का था, जो सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी उछलने के बाद 1373.60 रुपये पर क्लोज हुआ. पारस डिफेंस शेयर में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 5540 करोड़ रुपये हो गया है.
पांच साल में करीब तीन गुना पैसा
जहां एक ओर महीनेभर में Paras Defence के शेयर ने धमाल मचाकर रखा है, तो बीते पांच साल में इस डिफेंस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों की रकम को लगभग तीन गुना कर दिया है. इस अवधि में इसने 178.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा बीते छह महीने में ये 30 फीसदी, तो पिछले पांच कारोबारी दिनों में पारस डिफेंस शेयर का भाव 12 फीसदी उछला है. बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1592.70 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 681.50 रुपये है.
पहलगाम हमले के बाद बना रॉकेट
22 अप्रैल 2025 को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से पारस डिफेंस के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. भारत की ओर से हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए एक्शन के बाद तमाम डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और पारस डिफेंस भी इसमें टॉप नंबर पर है. इसके अलावा बीते सप्ताह आए कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों का असर भी शेयर पर तेजी के रूप में देखने को मिला है.
97% उछला पारस डिफेंस का प्रॉफिट
बीते सप्ताह Paras Defence ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जो शानदार रहे थे. कंपनी ने बताया था कि उसने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 97 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये पिछले साल की समान तिमाही के 10 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल Q4 में 19.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान बढ़कर 108.20 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की घोषणा भी की है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)