भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) में फिर हरियाली देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कई दिग्गज कंपनियों ने अपने IPO पेश किए हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. इस लिस्ट में नया नाम Borana Weaves IPO का है. ये 20 मई को ओपन हुआ था और 22 मई इसे सब्सक्राइब्ड करने की लास्ट डेट है. अगर आप भी इस कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बनना चाहते हैं, तो फिर ये काम महज 14,904 रुपये में हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे?
22 मई तक लगा सकेंगे बोली
सबसे पहले बात कर लेते हैं Borana Weaves IPO से जुड़ी डिटेल्स के बारे में, तो बता दें कि कंपनी ने मार्केट से 144.89 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ये इश्यू पेश किया है. इसमें निवेशक 22 मई तक पैसे लगा सकेंगे. IPO के जरिए कंपनी ने 67,08,000 शेयरों की बिक्री की पेशकश की है. ये सभी फ्रेश शेयर हैं. मतलब ऑफर फॉस सेल (OFS) के जरिए कंपनी कोई शेयर सेल नहीं कर रही है.
कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
Borana Weaves IPO के तहत कंपनी ने शेयरों के लिए जो प्राइस बैंड तय किया है, वो 216 रुपये है. कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी किए हैं. 22 मई को बंद होने के बाद 23 मई को कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू किया जाएगा, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए 27 मई की संभावित तारीख तय की गई है.
कैसे 14904 रुपये में बन सकते हैं पार्टनर?
अब बताते हैं कि कैसे B2B सेगमेंट के लिए अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी में आप 15000 रुपये से भी कम में इसे होने वाले प्रॉफिट में अपना हिस्सा पक्का कर सकते हैं. दरअसल, Borana Weaves ने अपने आईपीओ के तहत 69 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. ऐसे में प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो किसी भी निवेशक को इस IPO में अप्लाई करने के लिए कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए 14,904 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा.
वहीं कोई निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेगा और इसके लिए अधिकतम उसे 897 शेयरों में पैसे लगाने होंगे. प्राइस बैंड के आधार पर Maximum Lot के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को 1,93,752 रुपये का निवेश कर सकेगा. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर कंपनी को होने वाले मुनाफे में आपकी भी हिस्सेदारी पक्की होगी.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)