आईपीओ मार्केट (IPO Market) में पैसे लगाने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, कल से शुरू होने वाले हफ्ते में एक-दो नहीं, बल्कि चार आईपीओ ओपन होने जा रहे है, जो कमाई के ताबड़तोड़ मौके देंगे. खास बात ये है कि ये सभी इश्यू मैनबोर्ड हैं और कुल मिलाकर बाजार से 6600 करोड़ रुपये की रकम जुटाने के लिए खुलने वाले हैं. इनमें Leela Hotels का संचालन करने वाली कंपनी भी शामिल हैं.
ये 4 कंपनियां ला रहीं IPO
अगला सप्ताह आईपीओ मार्केट में निवेश करने वालों के लिए व्यस्त रहने वाला है. हफ्ते के पहले दिन लीला होटल्स का संचालन करने वाली बेंगलुरु बेस्ड कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड अपना इश्यू ओपन करने जा रही है, तो वहीं एजिस वोपैक टर्मिनल्स का आईपीओ भी 26 मई को ही ओपन होने जा रहा है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की बात करें, तो लिस्ट में प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड और स्कोडा ट्यूब्स का IPO भी शामिल है. आगे भी आईपीओ की बहार देखने को मिलने वाली है, एक्सिस कैपिटल आईपीओ मार्केट मई 2025 अपडेट के मुताबिक 57 कंपनियों को मार्केट रेग्युलेटर SEBI से मंजूरी मिली है, जबकि 74 कंपनियां मंजूरी के इंतजार में हैं.
पहला आईपीओ- Schloss Bangalore Limited
लिस्ट में पहला नाम है Leela Hotels संचालित करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore Limited IPO) का, जो 26 से 28 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और इसका साइज 3500 करोड़ रुपये है. कंपनी ने शेयरों के लिए प्राइस बैंड 413-435 रुपये तय किया है और इसका लॉट साइज 34 शेयरों का है. इसकी BSE-NSE पर संभावित लिस्टिंग डेट 2 जून है.
दूसरा आईपीओ- Aegis Vopak Terminals
एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स का आईपीओ भी निवेशकों के लिए 26 मई को खुलेगा और 28 मई तक इसे सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने इश्यू के जरिए बाजार से 2800 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 223-235 रुपये निर्धारित किया गया है और लॉट साइज 63 शेयरों का है. इसकी लिस्टिंग भी 2 जून को शेयर बाजार (Share Market) में हो सकती है.
तीसरा आईपीओ- Prostarm Info Systems
अगले हफ्ते ओपन होने जा रहा अगला आईपीओ प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का है, जो 27 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 29 मई को क्लोज होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,60,00,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी और इनके जरिए मार्केट से 168 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95-105 रुपये है और इसका लॉट साइज 142 शेयरों का है. इसकी लिस्टिंग 3 जून को हो सकती है.
चौथा आईपीओ- Scoda Tubes Limited
अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ में आखिरी नाम स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का है, जो 28 मई को खुलेगा और निवेशक इसमें 30 मई तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,57,14,286 शेयर जारी कर रही है और इसका आईपीओ का साइज 220 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड की बात करें, तो कंपनी ने इसे 130-140 रुपये तय किया है. इसका लॉट साइज 100 शेयरों का है और बाजार में इसका डेब्यू 4 जून को हो सकता है.
(नोट- आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)