अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश (IPO Investment) करने का प्लान कर रहे हैं और किसी अच्छे इश्यू का इंतजार कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, IPO Market में सुस्ती खत्म होने वाली है और एक-दो नहीं, बल्कि 8 कंपनियों अपने इश्यू लॉन्च करने की तैयारी में हैं. जून के अंत और जुलाई महीने में ये तमाम कंपनियों आईपीओ ला सकती हैं और रिपोर्ट के मुताबिक, इन आठ कंपनियों द्वारा बाजार से 26,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से IPO लिस्ट में शामिल हैं?
8 कंपनियां जुटाएंगी 26000 करोड़!
भले ही साल 2025 में अब तक इक्का-दुक्का कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हों, लेकिन अब IPO मार्केट में बहार लौट रही है. 8 कंपनियां अपने कुल 26,000 करोड़ रुपये के इश्यू लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इनमें जहां मैनबोर्ड कंपनियों के इश्यू शामिल हैं, तो वहीं कई एसएमई कैटेगरी की कंपनियां पर निवेशकों को कमाई का मौका देने वाली हैं. कुछ बड़े नामों पर गौर करें, तो पाइपलाइन में HDB Financial Services, Sambhv Steel Tubes, Ellenbarrie Industrial Gases, Kalpataru, Globe Civil Projects, NSDL, Hero Fincorp और JSW Cement के इश्यू शामिल हैं.
HDB फाइनेंशियल का आईपीओ सबसे बड़ा
आने वाले आईपीओ की लिस्ट में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ भी है, जो 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये इश्यू इस महीने के अंत में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 24 जून को, जबकि आम निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून को ओपन हो सकता है और इसके जरिए कंपनी 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर सकती है, जबकि 10000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से आईपीओ का प्राइस बैंड सेट नहीं किया गया है.
संभव स्टील ट्यूब्स लाएगी 540Cr का IPO
एचडीबी फाइनेंशियल के अलावा इसी साल मार्च महीने में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी हासिल करने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes) भी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है और इस बुक बिल्ड इश्यू का साइज 540 करोड़ रुपये हो सकता है. इसमें 440 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 100 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा. इसमें रिटेल कोटा करीब 35 फीसदी रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
लिस्ट में ये कंपनियां भी शामिल
अन्य कंपनियों की बात करें, तो एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज और कल्पतरु भी जल्द ही अपने आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, इन दोनों कंपनियों को पहले सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. Ellenbarrie Industrial Gases की योजना 400 करोड़ रुपये जुटाने की है, जबकि Kalpataru IPO का टारगेट प्राइमरी मार्केट से 1,590 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके साथ ही साल की शुरुआत में जनवरी महीने में सेबी की मंजूरी पाने वाली JSW Cement करीब 4000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है और ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इसके जुलाई में लॉन्च की उम्मीद है.
तीन दूसरी बड़ी कंपनियों के बारे में बात करें, तो ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स ने पहले ही अपने IPO की डेट अनाउंस कर दी है. यह इश्यू 24 जून से 26 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए जा रहे इस आईपीओ का प्राइस बैंड 67-71 रुपये तय किया गया है. अगली कंपनी Hero Fincorp है, 260 करोड़ के प्री-आईपीओ फंडिंग राउंड को पूरा करने के बाद अब कंपनी 3,408.13 करोड़ रुपये का इश्यू लाने की योजना बना रही है, इसे सेबी से मई महीने में IPO के लिए मंजूरी मिली थी. आखिरी कंपनी NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) है और ये जुलाई के अंत तक अपना इश्यू लॉन्च कर सकती है.
(नोट- आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)