scorecardresearch
 

'अब भी कह रहा हूं- सोना, चांदी और क्रिप्टो खरीदो...', 2013 में ही बता दिया था आगे क्या होने वाला है?

'Rich Dad Poor Dad' किताब के लेखक Robert Kiyosaki ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक बार फिर सोना-चांदी और बिटक्वाइन में निवेश की सलाह दी और कहा है कि आज जो हो रहा है उसकी भविष्यवाणी उन्होंने 2013 में ही कर दी थी.

Advertisement
X
रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती का मतलब
रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती का मतलब

बीते कुछ दिनों में दुनिया भर में ट्रेड वार (Trade War) जैसे हालात देखने को मिले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ (Trump Tarrif) ने शेयर बाजारों में हाहाकार मचाया, तो चीन, कनाडा, मेक्सिको जैसे देशों के बीच अमेरिका से सीधा Tariff War दिखा. इस बीच वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर AAA से AA1 कर दिया गया. ये देश की सबसे बड़ी इकोनॉमी के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है. प्रसिद्ध किताब 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने इस कदम के मायने समझाते हुए एक बार फिर बुरे वक्त में सोना-चांदी और बिटक्वाइन को ही सहारा बताया है.

Advertisement

अमेरिका को मूडीज ने दिया है ये झटका
मूडीज रेटिंग्स द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में की गई कटौती ने व्हाइट हाउस तक में हलचल पैदा कर दी और वहां से एजेंसी के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाली गई. रिपोर्ट की मानें तो Moody's ने लगातार बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान के बोझ का हवाला देते हुए US Credit Rating में कटौती की, जो अमेरिका पर बढ़ते कर्ज को कंट्रोल करने में सरकार की नाकामी का उजागर करती है. इसके बाद White House के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मूडीज के इकोनॉमिस्ट मार्क जांडी को US President डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक विरोधी तक करार दे दिया. आने वाले समय में इस डाउन ग्रेड के प्रभाव और ऐसे समय में लोगों को क्या करना चाहिए, इसे लेकर रॉबर्ट कियोसाकी ने अलग अंदाज में समझाया है. 

Advertisement

मूडीज डाउनग्रेड का क्या अर्थ है?
Robert Kiyosaki के मुताबिक, इसका अर्थ है कि मूडीज रेटिंग एजेंसी दुनिया को चेतावनी दे रही है कि अमेरिका एक ऐसे पिता की तरह है, जो बिना नौकरी के उधार लिया हुआ पैसा खर्च कर रहा है और अपने परिवार की देखभाल भी नहीं कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मूडीज डाउनग्रेड का मतलब संभवतः हाई पॉलिसी रेट होगा, जिसका अर्थ है कि अमेरिका मंदी (US Recession) में होगा. यानी अमेरिका की इकोनॉमी सुस्त हो जाएगी, बेरोजगारी बढ़ेगी, बॉन्ड बाजार, आवास बाजार और कमजोर बैंक विफल हो सकते हैं, सीधे शब्दों में कहें, तो 1929 की मंदी लौट सकती है. 

लोगों को क्या करना चाहिए?
रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि, 'जैसा कि मैं कहता रहा हूं, मैंने अपनी 2013 की पुस्तक रिच डैड्स प्रोफेसी में इसकी भविष्यवाणी कर दी थी.' उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा लोगों को उद्यमी बनने की सलाह दी है और अच्छी खबर यह है कि शेयर बाजारों में गिरावट के दौरान उद्यमी बनना आसान हो सकता है, रियल एस्टेट सस्ता हो सकता है, क्योंकि गिरावट के कारण अवसर खुलते हैं, जैसे कि इकोनॉमी मजबूत होने के दौरान उपलब्ध नहीं होते हैं. 

'सोना-चांदी और बिटक्वाइन खरीदें...'
Rich Dad Poor Dad के लेखक के अनुसार, मंदी अमीर बनने का सबसे अच्छा समय साबित हो सकता है और अगर आप अपनी आंखें खोलें और एक उद्यमी की नजर से देखना शुरू करें, न कि एक कर्मचारी की नजर से जो नौकरी की सुरक्षा, स्थिर वेतन से चिपके रहते हैं. उन्होंने इसके साथ ही फिर से दोहराया कि लोगों को मैंने असली सोना (Gold) और चांदी (Silver) और आज बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदने की भी सलाह दी है, यही काम आने वाला है. उन्होंने ओरिसन मैडेन का उदाहरण देते हुए कहा कि वे कहते हैं, 'कमजोर लोग अवसरों की प्रतीक्षा करते हैं और मजबूत लोग उन्हें बनाते हैं.' अपना ख्याल रखें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement