scorecardresearch
 

Defence Stock: पीएम मोदी ने की 'मेड इन इंडिया' हथियारों की तारीफ, तो रॉकेट बन गए डिफेंस स्टॉक

Defence Stock Rise: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में डिफेंस सेक्टर को लेकर बात की और मेड इन इंडिया हथियारों की तारीफ की, जिसके बाद मंगलवार को Share Market में गिरावट के बीच डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली.

Advertisement
X
डिफेंस स्टॉक्स में मंगलवार को दिनभर रही तेजी
डिफेंस स्टॉक्स में मंगलवार को दिनभर रही तेजी

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव (Indo-PAK Tension) के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की गूंज Pakistan के शहर-शहर में सुनाई दी. अब दोनों देशों में युद्धविराम पर सहमति बन गई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को राष्ट्र को अपने संबोधन में भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता पर बात करते हुए Made In India हथियारों की तारीफ की. इसका असर मंगलवार को डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स पर देखने को मिला है और Paras Defence से लेकर HAL तक के शेयरों में तूफानी तेजी आई है. 

Advertisement

बाजार की गिरावट का भी असर नहीं 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 1281.68 अंक या 1.55% फिसलकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 346.35 अंक या 1.39% टूटकर क्लोज हुआ. लेकिन इस गिरावट के विपरीत भारतीय डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नजर आए. शुरुआती कारोबार से अंत तक डिफेंस सेक्टर से जुड़े हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर (HAL Share), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का शेयर (BDL Share) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का स्टॉक (BEL Share) जैसे भागते हुए नजर आए. 

रॉकेट की तरह भागे ये Defence Stock
शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जिन डिफेंस स्टॉक्स में उछाल आया, उनमें सबसे आगे BDL Share रहा, जो 11.47% चढ़कर 1,750.00 रुपये के हाई लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा HAL Share 3.81% की तेजी लेकर 4,608.70 रुपये पर क्लोज हुआ.  BEL Share ने 4.06% की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया और इसका भाव 335.90 रुपये पर पहुंच गया. अन्य डिफेंस स्टॉक्स पर नजर डालें तो...

Advertisement

शेयर का नाम          तेजी         दाम
Zen Tech Share     5%         1,550.50 रुपये
Data Patterns        3.94%     2,448.00 रुपये 
Astra Microwave    3.57%     898.70 रुपये
Paras Defence       2.67%     1,417.00 रुपये
IdeaForge Share    6.16%      522.30 रुपये

ब्रोकरेज ने इन शेयरों को नया टारगेट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा है कि अप्रैल 2025 में डिफेंस मिनिस्ट्री (Defence Ministry) से ऑर्डरिंग गतिविधि देखें, तो भारत ने 26 राफेल समुद्री लड़ाकू जेट (Rafale Jet) के लिए फ्रांस के साथ 64,000 करोड़ रुपये की डील की है. इसके अलावा बीईएल को आकाश मिसाइल प्रणाली (Akash Air Defence System) और ईडब्ल्यू सूट (EWU Suit) के रखरखाव के लिए 3,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. GSRE को भी 490 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है. ब्रोकरेज ने डिफेंस सेक्टर में पीटीसी इंडस्ट्रीज (टारगेट: 20,070 रुपये, रेटिंग: Buy), सोलर इंडस्ट्रीज (टारगेट: 16,000 रुपये, रेटिंग: Buy) और आजाद इंजीनियरिंग (टारगेट: 2,450 रुपये, रेटिंग: Buy) को अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल किया है. 

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि लिस्टेड डिफेंस शिपयार्डों की ऑर्डर बुक अगले दो वर्षों में तीन गुना से अधिक बढ़ने की संभावना है. ब्रोकरेज ने मझगांव डॉक के लिए 3,433 रुपये, कोचीन शिपयार्ड के लिए 1,481 रुपये और जीआरएसई के लिए 2,024 रुपये का नया टारगेट तय किया है. इसने मझगांव और जीआरएसई पर अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में Mazgaon Dock Share में 3.7%,  Cochin Shipyard Share में 4.17% , जबकि GRSE Share में 3.3% की तेजी दर्ज की गई. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement