scorecardresearch
 

Gold Rate: हर दिन घट रहा सोने का भाव... आज भी बड़ी गिरावट, 24k सोना इतना हुआ सस्‍ता

MCX पर 5 जून की डिलीवरी वाला गोल्ड 1.11 % कम होकर 92135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.13 फीसदी सस्ती होकर 94828 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव कम हुआ है.

Advertisement
X
Gold Silver Price
Gold Silver Price

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर दिन सोने के दाम में भारी गिरावट आ रही है. आज भी गोल्‍ड प्राइस (Gold Price) कम हुआ है. MCX से कमोडिटी मार्केट में गोल्‍ड रेट में कटौती हुई है. आज यानी 16 मई 2025 को सोने की कीमत में गिरावट के साथ ही इस साल की शुरुआत से सोना अपने सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं गोल्‍ड और सिल्‍वर में गिरावट क्‍यों आ रही है और कितनी कीमत है? 

Advertisement

MCX पर 5 जून की डिलीवरी वाला गोल्ड 1.11 % कम होकर 92135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.13 फीसदी सस्ती होकर 94828 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव कम हुआ है. साथ ही अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर भी वॉर थमता हुआ दिखाई दिया है. 

MCX पर कितने रुपये सस्‍ता हुआ गोल्‍ड? 
मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में चांदी आज 1087 रुपये सस्‍ती होकर 94828 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है. वहीं Gold की कीमत 1034 रुपये प्रति 10 ग्राम घटी है. 5 जून वायदा के लिए कमोडिटी मार्केट में आज सोने का भाव 92135 रुपये है. आज दिन का हाई लेवल 93550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं निचले स्‍तर की बात करें तो यह 91992 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

Advertisement

क्‍यों आ रही सोने चांदी के भाव में गिरावट? 
इस हफ्ते की शुरुआत में, अमेरिका (America) और चीन (China) ने इस साल की शुरुआत में लगाए गए टैरिफ को कम करने पर सहमति जताई, जिससे ट्रेड वॉर के लंबे समय तक चलने की आशंका कम हो गई. इसकी वजह से भी सोने की कीमत पर असर पड़ा है. इसके अलावा, भारत और पाकिस्‍तान के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन कम हुआ है. साथ ही टैरिफ के मुद्दे पर डील होते हुए दिख रही है. 

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव 
इंडियन बुलियन मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. 24 कैरेट सोना शाम 5 बजे तक 92301 रुपये था, जबकि सुबह 93658 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में 1300 रुपये ज्‍यादा की गिरावट आई है. इसी तरह, 23 कैरेट सोने का भाव 91931 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि सुबह 93283 रुपये था. सुबह 22 कैरेट सोने का भाव 85791 रुपये था, जो अब घटकर 84548 रुपये हो चुका है. 

18 कैरेट सोने के भाव में भी 1000 रुपये से ज्‍यादा की कमी आई है. यह सुबह 70244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब घटकर 69226 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ चुका है. चांदी 95588 रुपये प्रति किलो से घटकर 94606 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement