scorecardresearch
 

Gold Price: हर दिन गिर रहा भाव... रिकॉर्ड हाई से इतना सस्‍ता हुआ सोना, जानें 24k का रेट

सोने का भाव हर दिन गिर रहा है. साथ ही चांदी के दाम भी टूट रहे हैं. आलम है कि 1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने के बाद भी सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. एमसीएसक्‍स से लेकर सर्राफा बाजार में भी सोना काफी सस्‍ता हो चुका है.

Advertisement
X
Gold Price Down
Gold Price Down

सोने की कीमत (Gold Price) में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. सोने की कीमत में गिरावट की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (US China Trade War) खत्‍म होने की उम्‍मीद बढ़ी है और दोनों देश एक दूसरे से डील करने के लिए कभी भी तैयार हो सकते हैं. 

Advertisement

अब इस प्रभाव के कारण ग्‍लोबल से लेकर सर्राफा बाजार और MCX पर सोने का भाव हर दिन घट रहा है. शुक्रवार को MCX में 10 ग्राम गोल्ड का भाव (Gold Rates) 92,700 रुपये था, जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 3240.88 प्रति आउंस पर बंद हुआ है. वहीं, कोमेक्स गोल्ड 3257 प्रति आउंस पर बंद हुआ है. 

क्‍या अब महंगा होगा सोना? 
कमोडिटी मार्केट के एक्‍सपर्ट कह रहे हैं कि गोल्‍ड प्राइस अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के ठंडा होने के कारण गिरा है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका चीन पर लगने वाले टैरिफ को कम कर सकता है. इस तरह की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद डॉलर मजबूत हो रहा है और आगे सोने की तेजी के लिए यह झटका लग सकता है. कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि अनिश्चचितता के दौर में गोल्ड का रेट 92000 रुपये से 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर सकता है. 

Advertisement

दिल्‍ली में कितना है सोने का भाव 
रिकॉर्ड हाई यानी 1 लाख रुपये के पार पहुंचने के बाद सोने के दाम (Gold Price Down) में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. सोने की कीमत में दिल्ली में 92650 रुपये प्रति 10 ग्राम और मुंबई में गोल्ड का रेट 92,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 
इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्‍ड की कीमत की बात करें तो यहां 24K गोल्‍ड प्राइस 93954 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्‍ड प्राइस 86062 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो इसकी कीमत 70466 रुपये है. वहीं 14 कैरेट गोल्‍ड प्राइस 54963 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 94125 रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement