scorecardresearch
 

गौतम अडानी की 9 कंपनियां लिस्टेड, जानिए FY2024-25 में कितनी मिली सैलरी

Gautam Adani Salary: भारतीय अरबपति और दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2024-25 में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिली है.

Advertisement
X
गौतम अडानी को मिला 10 करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन
गौतम अडानी को मिला 10 करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन

गौतम अडानी (Gautam Adani) देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं और पोर्ट से लेकर घर की रसोई तक उनका विशाल कारोबार फैला हुआ है. दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार अडानी को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कितनी सैलरी मिली, इसका खुलासा Adani Group द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में मिली है. इसके मुताबिक, उन्हें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का वेतन मिला है. खास बात ये है कि अडानी की 9 कंपनियां शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्टेड हैं, लेकिन उन्हें सैलरी सिर्फ दो कंपनियों से ही मिली है. 

FY24-25 में 10.41Cr सैलरी
पीटीआई के मुताबिक, Adani Group की शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की एनुअल रिपोर्ट से पता चला है कि 62 वर्षीय अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बीते वित्त वर्ष में कुल 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला है. एनर्जी, पोर्ट, कंज्यूमर गुड्स तमेत अन्य कई तरह के कारोबार से जुड़ीं अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट में लिस्टेड दो कंपनियों से ही गौतम अडानी को वेतन (Gautam Adani Salary) मिला है. ये कंपनियां हैं अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), इसके अलावा अन्य लिस्टेड कंपनियों से उन्हें कोई सैलरी नहीं दी गई है. 

दो कंपनियों ने ऐसे दिया वेतन
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडडानी को मिली कुल सैलरी में, उनकी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises से उन्हें 2.26 करोड़ रुपये वेतन, 28 लाख रुपये के भत्ते और इन्हें मिलकार एईएल से उन्हें कुल 2.54 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिले हैं. वहीं बात Adani Ports की बात करें, तो यहां से उन्हें 1.8 करोड़ रुपये सैलरी और 6.07 करोड़ रुपये का कमीशन मिला है और यहां से मिली कुल सैलरी 7.87 करोड़ रुपये मिली है. हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले गौतम अडानी को मिली ये सैलरी करीब 12 फीसदी ज्यादा है. 

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल अडानी
गौतम अडानी न केवल देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं, बल्कि वे दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, टॉप अरबपतियों की लिस्ट में वे 20वें पायदान पर शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 83.7 करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति में एक दिन में 1.24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

जिन कंपनियों से ली सैलरी, उनके शेयर 
अब बात करते हैं उन दोनों कंपनियों के बारे में जिनसे Gautam Adani को सैलरी मिली है. तो पहली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2.93 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी है और इसका शेयर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 1.22 फीसदी की उछाल के साथ 2535 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा Adani Ports की बात करें, तो इसकी मार्केट वैल्यू 3.18 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसका शेयर 1469 रुपये पर बंद हुआ था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement