scorecardresearch
 

Trump Tariff: ये ट्रंप क्या करेंगे? शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, मिडकैप स्मॉलकैप की बेरहमी से पिटाई

कुछ एक्‍सपर्ट का दावा है कि ट्रंप का यह टैरिफ प्‍लान किसी देश पर लगाने के बजाय सेक्‍टर्स पर लगाना काफी सही है और कानूनी तौर पर भी सही ठहरता है, जिसका असर व्‍यापक तौर पर कारोबार पर दिखाई देगा. इस बीच शेयर बाजार में दबाव बढ़ रहा है.

Advertisement
X
मिडकैप और स्‍मॉलकैप में बड़ी गिरावट
मिडकैप और स्‍मॉलकैप में बड़ी गिरावट

डोनाल्‍ड ट्रंप जल्‍द ही नया टैरिफ लेकर आने वाले हैं, जिसका सबसे ज्‍यादा असर फार्मा, मिनरल्‍स और चिप कंपनियों पर हो सकता है. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट का कहना है कि Trump प्रशासन इस टैरिफ की योजना पर काम कर रहा है और बहुत जल्‍द इसे लागू किया जा सकता है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट दिख रही है और कुछ शेयर तेजी से टूटे हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप सेक्‍टर्स में बड़ी बिकवाली आई है. 

कुछ एक्‍सपर्ट का दावा है कि ट्रंप का यह टैरिफ प्‍लान किसी देश पर लगाने के बजाय सेक्‍टर्स पर लगाना काफी सही है और कानूनी तौर पर भी सही ठहरता है, जिसका असर व्‍यापक तौर पर कारोबार पर दिखाई देगा. 

मिड और स्‍मॉलकैप में बड़ी गिरावट
BSE स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स 988.81 अंक या 1.86 फीसदी गिरकर 52,044.99 पर आ गया है और इस इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा Prime Focus Limited के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं मिडकैप में 741.70 अंक या 1.62% की गिरावट आई है और यह 44,948.83 पर है.

नया टैरिफ लगाने की योजना 
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वित्त विभाग कुछ हफ्तों के अंदर राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण माने जाने वाले सेक्‍टर्स में अपनी जांच के परिणामों का ऐलान करने वाला है, जिसमें सेमीकंडक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल्‍स और खास मिनरल्‍स शामिल हैं. जांच के बाद इन इंडस्‍ट्रीज पर विदेशी निर्मित (अमेरिका से बाहर बने सामान) पर टैरिफ लगने की उम्‍मीद है. 

Advertisement

200 अरब डॉलर का कारोबार हो रहा प्रभावित 
राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पहले से ही व्‍यापार विस्‍तार अधिनियम की धारा 232 के तहत उस अधिकार का यूज कर रहे हैं, जो उन्‍होंने 2018 में शुरू किए गए स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर आयात टैक्‍स लगाने के लिए किया था. हाल ही में उन्‍होंने इसका दायरा बढ़ा दिया है और अब टैरिफ का असर कुछ और सेक्‍टर्स पर पड़ सकता है. मिशिगन स्‍टेट यूनिवर्सिटी के एक अनुमान के अनुसार, ट्रंप के स्‍टील और एल्‍युमीनियम टैरिफ पर 50 फीसदी टैरिफ करीब 200 अरब डॉलर के कारोबार को प्रभावित कर रहे हैं. 

शेयर बाजार में डर का माहौल
ट्रंप के टैरिफ और ग्‍लोबल टेंशन की वजह से शेयर बाजार में भी दबाव दिख रहा है. निफ्टी 25 अंक टूटकर 24788 पर है और Sensex करीब 50 अंक टूटकर 81400 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 200 अंकों से ज्‍यादा गिरावट आई है. bse के टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरावट पर हैं, जबकि 10 शेयर में मामूली तेजी देखी जा रही है. Adani Port का शेयर करीब 3 फीसदी टूटा है. 

टैरिफ की खबर से बिखरे ये शेयर 
Tariff की खबर से फार्मा कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. Sun Pharma, लुपिन, अरविंदो फार्मा, मैनकाइंड फार्मा, टोरेंट फार्मा, डा. रेड्डी लैब्‍स और सिप्‍ला के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट Mankind Pharma के शेयरों में 2.40 फीसदी की गिरावट आई है. 

Advertisement

इसके अलवा, Raw Edge Industrial शेयर, Raghav Productivity, Deccan Gold Mines, 20 माइक्रोन, वेदांता, NMDC और GMDC जैसे शेयरों में करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement