scorecardresearch
 

'देश पहले... बिजनेस बाद में', ऑपरेशन सिंदूर के बीच EaseMyTrip ने उठाया ये बड़ा कदम

EaseMy Trip On Trukey: ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप ने विज्ञापन के जरिए कहा कि देश पहले है और बिजनेस बाद में, इस बीच कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने यूजर्स को PAK का समर्थन करने वाले देशों तुर्किए-अजरबैजान की यात्रा न करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
ईजमायट्रिप ने यात्रियों को दी ये सलाह
ईजमायट्रिप ने यात्रियों को दी ये सलाह

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाते हुए पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. हालांकि, अब भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है, लेकिन सरकार के मुताबिक, आतंक के खिलाफ ये ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस बीच भारत में पाकिस्तान प्रेम दिखाने वाले और संघर्ष के समय Pakistan को समर्थन देने वाले तुर्किए-अजरबैजान के खिलाफा बायकॉट (Boycott Turket) मुहिम तेज हो गई है. इसमें ट्रैवल फ्लेटफॉर्म्स सबसे आगे नजर आ रहे हैं, ईज माय ट्रिप (EaseMy Trip) ने तो बड़ा संदेश देते हुए कहा है कि, 'राष्ट्र पहले, बिजनेस बाद में'.  

Advertisement

ईजमायट्रिप के ऐड में देशभक्ति की झलक
ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच बिगड़े भू-राजनीतिक हालातों के बीच ने बड़ा संदेश दिया है, विज्ञापनों में कंपनी की ओर से कहा गया है कि राष्ट्र सबसे पहले और व्यापार बाद में है. EaseMy Trip के इस तरह के विज्ञापन कंपनी के आर्थिक लाभ पर भारत के हितों को प्राथमिकता देने के रुख को दर्शाते हैं. विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए यह भी कहा गया है, हमारे बहादुर रक्षा बलों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके निर्णायक नेतृत्व और साहस के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसने प्रत्येक भारतीय को गर्व के साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया है. 

तुर्की की यात्रा न करने की अपील
EaseMy Trip के विज्ञापन में पाठकों को यह भी याद दिलाया गया कि पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद वह सबसे पहले टिकट बदलने या रद्द करने की छूट देने वाली कंपनी रही. कंपनी की ओर से कहा गया कि उसने उन देशों की यात्रा करने से मना करते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने में बिल्कुल भी भी देर नहीं लगाई, जिनके काम भारत के साथ  एकजुटता की भावना के खिलाफ हैं. कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने भारतीयों से तुर्किए और अजरबैजान सहित पाकिस्तान का खुले तौर पर समर्थन करने वाले देशों की यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है.

Advertisement

Boycott Turkey

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए ईजमायट्रिप के को-फाउंडर ने सवाल किया कि, 'जब ये देश खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, तो क्या हमें उनके पर्यटन और उनकी इकोनॉमी को बढ़ावा देना चाहिए? विदेश में खर्च किया गया हर एक रुपया एक वोट की तरह है. आइए इसे वहां पर खर्च करें जहां हमारे मूल्यों का सम्मान किया जाता है, जय हिंद.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, EaseMyTrip द्वारा तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी उड़ान और होटल बुकिंग को निलंबित कर दिया है. 

CAIT ने भी खोला तुर्किए के खिलाफ मोर्चा 
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने चीन, तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन करने पर देश भर के व्यापारियों से अपील की है कि वो Turkey या अजरबैजान की यात्राओं का बायकॉट करें. बता दें कि China को लेकर कैट बीते कई सालों से चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने का अभियान चलाए हुए है, जिसका व्यापक असर भी दिका है. CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यदि भारतीय नागरिक तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करते हैं, तो इसका इन देशों की अर्थव्यवस्था, खासकर पर्यटन क्षेत्र पर बड़ा विपरीत असर देखने को मिलेगा. 

Advertisement

पर्यटन पर आश्रित तुर्की की इकोनॉमी!
Nishant Pitti ने अपनी पोस्ट में बताया कि पिछले साल 2,87,000 भारतीयों ने तुर्किए और 2,43,000 ने अजरबैजान की यात्रा की थी. इनकी अर्थव्यवस्थाओं का 10-12 फीसदी हिस्सा सिर्फ पर्यटन पर निर्भर है. आइए हम अपनी इस शक्ति का इस्तेमाल उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए नहीं करें, जो हमारे साथ खड़े नहीं हैं. इन देशों की यात्रा न करने की अपील करने के साथ ही उन्होंने ने चीनी वेबसाइटों (Chinese Websits) और प्रोडक्ट्स के व्यापक बहिष्कार का आह्वान भी किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement