भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव (Pahalgam Terror Attack) के बीच डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स भी अपना दम दिखा रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच HAL से लेकर BDL तक और पारस डिफेंस से लेकर GRSE तक के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला
सबसे पहले बात कर लेते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बारे में तो बता दें कि बीते 22 अप्रैल को मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया और इस टेरर अटैक (Terror Attack) में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.
निहत्थे पर्यटकों पर किए गए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए. भारत की ओर से तत्काल एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) को सस्पेंड किया गया और अटारी बॉर्डर क्लोज करने के साथ ही अन्य कदम उठाए गए. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस क्लोज कर दिया गया.
डिफेंस स्टॉक्स में आई तूफानी तेजी
एक ओर जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार अपना एक्शन दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय डिफेंस सेक्टर की कंपनियां भी अपना दमखम दिखाती हुई नजर आ रही हैं. रविवार को भारतीय नौसेना ने कई एंटी शिप मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था. इसके बाद सोमवार को शेयर बाजार में न केवल शिपिंग स्टॉक्स, बल्कि अन्य डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हो रहे कारोबार कर रहे हैं और ये 12 फीसदी तक उछले हैं. ऐसे ही कुछ शेयरों पर नजर डालते हैं...
Paras Defence Share: डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस का शेयर सोमवार को खुलने के साथ ही जोरदार तेजी पकड़े हुए नजर आया. कारोबार के दौरान इसने 11.61 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1166 रुपये का स्तर छू लिया था. मार्केट क्लोज होने पर ये 9.27% चढ़कर 1142 रुपये पर क्लोज हुआ. शेयर में तेजी के चलते इस कंपनी का मार्केट कैपिटल भी उछलकर 4630 करोड़ रुपये हो गया.
GRSE Share: डिफेंस सेक्टर की एक और कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर (GRSE Share) भी शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया. 1631 रुपये पर ओपन होने के बाद ये करीब 10 फीसदी की उछाल लेकर 1777.30 रुपये पर जा पहुंचा और अंत में ये 8.11% की तेजी लेकर 1747.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20040 करोड़ रुपये हो गया.
Cochin Shipyard: कोचीन शिपयार्ड का शेयर भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रॉकेट की तरह भागता हुआ नजर आया. 1415.50 रुपये पर ओपन होने के बाद इस शेयर ने 7.50 फीसदी की छलांग लगाई और 1518 रुपये के लेवल पर पहुंच गया थे, लेकिन बाजार बंद होने पर ये 6.10% उछलकर 1501.80 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में आए उछाल के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़कर 39480 करोड़ रुपये हो गई.
Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर (Mazagon Dock Shipbuilders Share) की अगर बात करें, तो ये भी सोमवार को टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहा और इसने 2649.90 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू करने के बाद 6.55 फीसदी की तेजी देखी और 2,815 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, अंत में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, फिर भी ये 4.77% की तेजी लेकर 2788 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटल 1.13 लाख करोड़ रुपये है.
इन डिफेंस शेयरों में भी तेजी
बात डिफेंस स्टॉक भारत डायनेमिक लिमिटेड के शेयर (BDL Share) की करें तो ये कारोबार के दौरान 5.42 फीसदी की बढ़त लेते हुए 1490.20 रुपये पर जा पहुंचा. इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर (HAL Share) भी 5.57 फीसदी की तेजी लेकर 4430 रुपये पर पहुंच गया. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर (BEL Share) में 2.59 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव बढ़कर 305.30 रुपये हो गया, तो BEML Share 1.97 फीसदी चढ़कर 3110 रुपये पर पहुंच गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)