तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की.
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का स्वागत करते हुए शेयर बाजार ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 446.90 अंकों की उछाल के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड बंद स्तर है. इसी एनएसई निफ्टी 124.65 अंकों की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ.
रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करने के बाद शुक्रवार को रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 73.77 पर पहुंच गया. सुबह रुपया 73.81 पर खुला था और गुरुवार को 73.93 पर बंद हुआ था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की. ब्याज दरों में तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन रिजर्व बैंक ने यह संकेत दिये हैं कि अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है. इसकी वजह से शेयर बाजार में अच्छी तेजी आयी और सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 45 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 45,023.79 तक तक उछल गया.
भारतीय रिजर्व बैंक ने यह स्वीकार कर लिया है कि इस वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी ग्रोथ मानइस रहेगी यानी इसमें गिरावट आएगी. रिजर्व बैंक के मुताबिक इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ -7.5 फीसदी रहेगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के नतीजे आ गये हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. सबकी नजरें इस बात पर थीं कि क्या रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कोई बदलाव करता है और लोगों की ईएमआई घटती है?
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंक की बढ़त के साथ 44,665.91 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक की तेजी के साथ 13,177 पर खुला.
सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड कंपनी से कहा है कि वह अपनी छह स्कीम बंद करने से पहले इन पर निवेशकों की राय ले. फंड के ट्रस्टी ने 6 योजनाओं को बंद करने का ऐलान किया है जिनमें निवेशकों के करीब 26 हजार करोड़ रुपये फंसे हैं. इनमें करीब 3.5 लाख निवेशकों का पैसा लगा है.