शैलेट होटल्स, Swiggy, सीमेंस एनर्जी इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइजेज, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, हैप्पी फोर्जिंग्स, Page Industries, इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस और Sansera Engineering समेत चुनिंदा शेयरों में विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों का टारगेट सामने आया है, जिन्होंने हाल ही में इन कंपनियों पर अपना कवरेज शुरू किया है.
यस सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज, HDFC सिक्योरिटीज, Elara कैपिटल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल समेत कई ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर अपनी पहली रिपोर्ट पेश की है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेज इंडस्ट्रीज और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट को छोड़कर, सभी शेयरों में 50 प्रतिशत बढ़त की संभावना है और इन शेयरों पर 'खरीदें' रेटिंग दी है.
शैलेट होटल्स पर YES सिक्योरिटीज ने 1,080 रुपये का टारगेट दिया है, जो 21 फीसदी बढ़त की संभावना दिखा रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस कंपनी का मजबूत स्थिति और मजबूत विस्तार पाइपलाइन, कमर्शियल अचल संपत्ति में उपस्थिति और बैलेंस शीट बेहतर है.
IIFL सिक्योरिटीज ने स्विगी पर टारगेट प्राइस 535 रुपये रखा है, जो मौजूदा प्राइस से 50% की तेजी दिखा रहा है. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फूड टेक कंपनी है. इसमें फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और अन्य वर्टिकल शामिल हैं. स्विगी वित्त वर्ष 25-28ii के दौरान 28 प्रतिशत रेवेन्यू CAGR दे सकती है और वित्त वर्ष 27ii/28ii तक Ebitda/PAT पॉजिटिव हो सकती है.
सीमेंस एनर्जी इंडिया पर HDFC सिक्योरिटीज ने खरीदें रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1080 रुपये रखा है, जो 10 फीसदी तेजी का संकेत देता है. कंपनी के पास 15000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग है. यह कुछ दक्षिण एशियाई देशों के लिए खास अधिकारों के साथ शक्तिशाली कंपनी बनी हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि सीमेंस इंडिया के लिए यह एक अत्यधिक लाभदायक व्यवसाय रहा है जिसने H1FY25 के लिए 22.6 प्रतिशत एबिटा मार्जिन दर्ज किया है.
एसजेएस एंटरप्राइजेज पर एलारा कैपिटल का टारगेट प्राइस 1,710 रुपये है, जो 36% की तेजी का संकेत देता है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट पर 375 रुपये का टारगेट दिया है, जो 4 फीसदी की तेजी का संकेत है.
हैप्पी फोर्जिंग पर ICICI सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस 1,080 रुपये तय किया है, जो 21% उछाल का संकेत दे रहा है. जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज ने पेज इंडस्ट्रीज का प्राइस टारगेट 45,000 रुपये रखा है, जो 1 फीसदी गिरावट का संकेत है. वहीं शैलेट होटल्स पर बी एंड के सिक्योरिटीज ने 1,601 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदें रेटिंग दी है, जो 24% की तेजी का संकेत है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं.Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)