scorecardresearch
 

IPO Alert: लिस्ट होते ही हर लॉट ₹4602 की कमाई पक्की, इस IPO का गदर... GMP ₹175 के पार

Anthem IPO Listing Today: एंथम बायोसाइंसेज के शेयर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहे हैं और लिस्टिंग से ऐन पहले ही ये निवेशकों को तगड़ी कमाई के संकेत दे रहे हैं.

Advertisement
X
सोमवार को लिस्ट होने से पहले एंथम बायोसाइंसेज का ग्रे-मार्केट प्रीमियम 177 रुपये पर पहुंचा (File Photo-ITGD)
सोमवार को लिस्ट होने से पहले एंथम बायोसाइंसेज का ग्रे-मार्केट प्रीमियम 177 रुपये पर पहुंचा (File Photo-ITGD)

शेयर बाजार (Stock Market) में जहां तमाम लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही हैं, तो कई कंपनियां आईपीओ लाने के बाद अपना मार्केट डेब्यू कर एंट्री ले रही हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी सोमवार को भी एक बड़ी कंपनी के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं और लिस्टिंग से पहले ही ये IPO जोरदार कमाई का संकेत दे रहा है. हम बात कर रहे हैं Anthem Biosciences IPO की, जिसका साइज 3,395.79 करोड़ रुपये था और इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था. 

64 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था IPO
एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ (Anthem Biosciences IPO) आम निवेशकों के लिए 14 जुलाई को ओपन हुआ था और इसमें 16 जुलाई तक बोली लगाई गई थी. ये एक ऑफर फॉर सेल यानी OFS इश्यू था और इसके तहत कंपनी ने 5,95,75,319 शेयर बिक्री के लिए पेश किए थे. इन शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये थी और प्राइस बैंड 570 रुपये प्रति शेयर था. इसके इन्वेस्टर्स ने जोरदार रिस्पांस दिया था और अंतिम दिन कर ये 63.86 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. 

डिस्काउंट का भी दिखा था असर 
इस आईपीओ को मिले जोरदार रिस्पांस के पीछे कंपनी द्वारा कर्मचारियों को दिए गए डिस्काउंट का भी रोल माना जा सकता है. दरअसल, Anthem IPO के तहत इस कंपनी में काम करने वाले एंप्लाईज को प्राइस बैंड में 50 रुपये की छूट पर निवेश की अनुमति दी गई थी, यानी उनके लिए Anthem IPO Price Band 520 रुपये रखा गया था. अब इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होने जा रही है. 

Advertisement

लिस्ट होते ही 31% का होगा फायदा!
Anthem IPO अपने शेयर मार्केट डेब्यू से ऐन पहले ही ग्रे-मार्केट में गदर मचाता नजर आ रहा है और जोरदार कमाई के संकेत दे रहा है. दरअसल, इसका GMP 177 रुपये चल रहा है और प्राइस बैंड के हिसाब से तुलना करें तो Share Market में इसके शेयर 747 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. यानी निवेशकों की लाई गई रकम में मिनटों में 31 फीसदी का उछाल आ सकता है. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले 11 जुलाई को इसे एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए खोला गया था और इनसे कंपनी ने 1016 करोड़ रुपये कमाए थे. 

ये हो लिस्टिंग पर फायदे का कैलकुलेशन
अब बात करें फायदे के फुल कैलकुलेशन की, तो कंपनी ने IPO के तहत लॉट साइज 26 शेयरों का तय किया था और प्राइस बैंड के अनुसार किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी थी और इसके लिए मिनिमम 14820 रुपये का निवेश करना था. अब अगर GMP के मुताबिक, इसके शेयर लिस्ट होते हैं, तो एक झटके में उनकी रकम बढ़कर 19,422 रुपये हो जाएगी और हर एक लॉट पर निवेशक को 4602 रुपये का तगड़ा फायदा होगा.  

(नोट- आईपीओ या शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement