आम बजट के पेश होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है. 1 फरवरी यानी गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री के साथ इस बजट को तैयार करने में कई लोग लगे हुए हैं.
हंसमुख अधिया, वित्त सचिव और सचिव, राजस्व विभाग :
हंसमुख अधिया वित्त सचिव हैं. 1981 के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. बजट टीम में अधिया सबसे अनुभवी अधिकारी हैं. वह इस साल टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
सुभाषचंद्र गर्ग सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग :
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाषचंद्र गर्ग विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. रोजगार ओर निवेश के मोर्चे पर इनको महारत हासिल है.
अरविंद सुब्रह्मणयन, मुख्य आर्थिक सलाहकार :
देश के अहम आर्थिक पहलुओं पर अपनी राय व सुझाव देने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मणयन भी बजट टीम में हैं. यूनिवर्सल बेसिक इनकम का सुझाव भी इन्होंने ही दिया था.
राजीव कुमार, सचिव, वित्त सेवा विभाग :
राजीव कुमार का फोकस बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहतर विकल्प पेश करने और इनकी हालत सुधारने पर होगा. राजीव 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
नीरज कुमार गुप्ता, सचिव, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग :
सरकार को विनिवेश के मोर्चे पर अहम सुझाव और राय देने वाले नीरज गुप्ता आगामी साल में बड़े खर्चों का लेखाजोखा तैयार करना इनकी ही जिम्मेदारी है.
अजय नारायण झा, सचिव, व्यय विभाग :
व्यव विभाग के सचिव अजय नारायण झा 1982 बैच के मणिपुर काडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह वित्त आयोग के सचिव भी रह चुके हैं. बजट में सरकार के व्यय का लेखाजोखा इनकी जिम्मेदारी है.