बिहार में 20 नवम्बर को नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियाँ जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द इस्तीफा देंगे और बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी. मंत्री पदों को लेकर व्यापक मंथन चल रहा है. पटना से दिल्ली तक नए मंत्रियों के नाम तय करने की कोशिशें जारी हैं. राजद में भी गतिरोध के बावजूद तेजस्वी के समर्थन की बात सामने आई है. बीजेपी और जेडीयू के बीच स्पीकर पद और अन्य विभागों को लेकर बातचीत चल रही है.