बिहार में शहीद बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज़ का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति और बाद में उनके छपरा दौरे के लिए आनन-फानन में बनी सड़क पर सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री के शहीद के परिवार से केवल कुछ मिनटों की मुलाकात और दौरे पर हुए खर्च पर सवाल उठाए हैं.