शारदीय नवरात्र के अवसर पर पटना के आनंदपुरी इलाके में सर्वजन दुर्गा पूजा समिति ने एक अनोखा पूजा पंडाल बनाया है. इस पंडाल की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित है. पंडाल में पहलगाम के गौरी शंकर मंदिर की प्रतिकृति स्थापित की गई है, जहाँ पूर्व में एक घटना हुई थी. 'ऑपरेशन सिंदूर' में इस्तेमाल हुए विमानों के कटआउट भी प्रदर्शित किए गए हैं. इसके साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार ब्रीफिंग करने वाली दो सैन्य अधिकारियों, ब्योमिका सिंह और कर्नल कुरैशी, के कटआउट को भी जगह दी गई है.