बिहार में विकास के दावों और जमीनी हकीकत पर बहस जारी है. एक पक्ष का कहना है कि राज्य में विकास की गति तेज हुई है, जबकि दूसरा पक्ष पलायन, अपराध और गरीबी के आंकड़े पेश कर रहा है. इस बीच तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार को "नेशनल दामाद अलायंस" बताया जिससे परिवारवाद और दामादवाद पर नई बहस छिड़ गई है.