बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भव्य माँ जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर का निर्माण 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. इस ऐतिहासिक अवसर को दिव्य बनाने के लिए जयपुर से चांदी का कलश, देश के 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगवाया गया.