चिराग पासवान ने बीजेपी कोटे से शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा को कड़ा पत्र लिखा है. उन्होंने हाजीपुर में टूटी-फूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर की और सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि "हाजीपुर में आधारभूत संरचनाओं की अपेक्षा स्वीकार नहीं है." चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा था.