बिहार चुनाव से पहले बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'बिहार की इच्छा है कि हमारे नीतीश भाई देश के उस ऊँचाई को जहां से पूरे देश की मंत्रणा होगी एनडीए के बने.' हालांकि, जदयू नेता ने इस बयान को व्यक्तिगत राय बताया और कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भी करेंगे.