बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है. पटना में कल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे जेडीयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. दोपहर में न्द और बीजेपी विधायक दल की बैठकें भी होंगी जिसमें पार्टी के महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे.