राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भीषण जाम लग गया, जिससे अटल पथ, मरीन ड्राइव और एम्स एलिवेटेड रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप हो गया. आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दरअसल, गंगा स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण सड़कों पर 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जो सुबह 5 बजे से ही रेंगती नजर आ रही थीं.