scorecardresearch
 

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराई रेलवे ट्रॉली, एक रेलकर्मी की मौत, चार घायल

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर काढागोला और सेमापुर स्टेशन के बीच ट्रेन और ट्रॉली की टक्कर में एक ट्रॉलीमेन की मौत हो गई, जबकि चार रेलकर्मी घायल हो गए. अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से यह भिड़ंत महारानी गांव के पास हुई. घायलों को बरारी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. रेल प्रशासन ने मेडिकल टीम मौके पर भेजी है.

Advertisement
X
अवध असम ट्रेन से टकराई ट्रॉली, एक रेलकर्मी की मौत
अवध असम ट्रेन से टकराई ट्रॉली, एक रेलकर्मी की मौत

बिहार के सोनपुर रेल मंडल के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. काढागोला और सेमापुर स्टेशन के बीच महारानी गांव के पास अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ट्रॉलीमेन की मौके पर मौत हो गई जबकि चार रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना उस समय हुई जब 15910 अवध असम एक्सप्रेस बरौनी से कटिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक पर चल रही रेलवे ट्रॉली ट्रेन की चपेट में आ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली पर सवार रेलकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली की टक्कर

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने हादसे की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए बताया कि यह क्षेत्र कटिहार रेल मंडल से सटा हुआ है, इसलिए वहां से तुरंत मेडिकल टीम रवाना की गई.

ट्रॉलीमेन की मौत, चार रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल

घायलों को नजदीकी बरारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. मृतक ट्रॉलीमेन की पहचान की जा रही है. वहीं हादसे के बाद कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन अब ट्रैक पर आवागमन सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है. रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement