बिहार के सीतामढ़ी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 250 रुपयों के विवाद में एक 50 वर्षीय व्यक्ति बेरहमी से पिटाई की गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को आरोपी के घर के सामने रखकर हंगामा किया. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के रुन्नी गांव की है. यहां रहने वाले 50 वर्षीय दहौर पासवान की हत्या कर दी गई. दहौर एक स्थानीय व्यक्ति की जमीन पर छोटी सी दुकान चलाते थे, जिसका महीने का किराया 500 रुपये तय था. उन्होंने 250 रुपये जमीन मालिक को दे दिए थे, जबकि बाकी के 250 रुपये बकाया थे. इन्हीं पैसों को लेकर जमीन मालिक सफीउल्लाह खान ने रामबाबू पासवान नाम के व्यक्ति को भेजा, जो किराया वसूलने दहौर पासवान के पास गया.
यह भी पढ़ें: चंदौली राजकुमार यादव हत्याकांड: यूपी से बिहार तक छापेमारी, कातिल पकड़ से दूर, अब पुलिस ने घोषित किया इनाम
पैसों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और रामबाबू ने दहौर पासवान के साथ मारपीट शुरू कर दी. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि अधेड़ की हालत नाजुक हो गई. पहले उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव लेकर आरोपी के घर के बाहर रख दिया और जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. है. प्राथमिक जांच में पैसे के लेन-देन के चलते मारपीट की बात सामने आई है. डीएसपी राम कृष्ण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि ढाई सौ रुपये के लेनदेन को लेकर पिटाई की बात सामने आ रही है. उधर परिजनों ने भी ढाई सौ रुपये के लिए हत्या की बात कही है.