बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव के होने वाले हैं. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेजी हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए उनपर हमला बोला है.
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'बिहार हित में मौसम की चेतावनी - आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है, गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहे'.
लालू प्रसाद की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब आज (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सिवान दौरे के दौरान जंगलराज की याद दिलाते हुए आरजेडी पर हमला बोला.
वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.
तेजस्वी बोले - आने वाले विधानसभा चुनाव हम जीतने जा रहे हैं. हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. हमारे पास विजन है, बिहार को आगे लेकर जाए. जनता का भरोसा हमारे ऊपर है, आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय.
तेजस्वी ने मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बलात्कार हो जाता है, मर्डर हो जाता है वहां नहीं जाते. नीतीश कुमार मोदी जी के साथ मंच पर जरूर जाते हैं. NDA नेशनल दामाद आयोग बन गया है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री बिहार सिवान आए थे, उनके भाषण में कोई कंटेंट नहीं था. वही घिसा पिटा बात बोलकर गए हैं. प्रधानमंत्री टेलीप्रॉम्पटर (ऑटो-क्यू) पढ़कर गए हैं. प्रधानमंत्री बिना टीपी के नहीं बोलते.
यह भी पढ़ें: 'पंजे और लालटेन के शिकंजे ने...', PM मोदी ने लालू राज की याद दिलाकर कहा- जंगलराज वाले फिर मौका देख रहे
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि अब तक बिहार को क्या दिया? बिहार के लोग अब कहने लगे हैं बिहार में जुमलों का साया है फिर देखो वही आया है. सरकारी कार्यक्रम में भी बीजेपी का झंडा रहता है. जब भी प्रधानमंत्री आते हैं तो लगभग 100 करोड़ बिहार के लोगों के पैकेट का खर्च होता है. भीड़ जुटाया जाता है 500-500 देकर. 5 बार हेलिकॉप्टर से आए गए सम्राट चौधरी. उसका भी खर्च लगता है, उनकी सुरक्षा में भी खर्च होता है.
कांग्रेस ने आरक्षण पर प्रधानमंत्री मोदी से पूछा सवाल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं.
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा - 65% आरक्षण का क्या होगा?, 50% की सीमा क्यों? और निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण कब?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सिवान दौरे के दौरान क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने मिलकर बिहार में जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली के सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें बहुत अंदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.
यह भी पढ़ें: 'क्या आयोगों में सेट तीनों दामाद को माला पहनाएंगे मोदी', PM के सीवान दौरे पर तेजस्वी का तंज
उन्होंने कहा, बिहार के रहने वाले हर व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी बात होती है उसका स्वाभिमान. मेरे बिहारी भाई बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई इन लोगों ने ऐसी लूट खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास देने आया हूं. हमने भले बहुत कुछ किया हो करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर के चुप रहने वाला मोदी नहीं है, अब बहुत हो गया, बहुत कर लिया जी नहीं, मुझे तो बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है.