भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह के आरा स्थित घर पर भीषण चोरी की वारदात सामने आई है. घटना सोमवार देर रात की है, जब अज्ञात चोरों ने न्यू मारुति नगर मुहल्ले स्थित उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद, और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां चुरा ले गए.
चोरों की पहले से थी प्लानिंग
पुलिस के अनुसार, चोर गैस कटर या धारदार औजार से खिड़की काटकर घर में घुसे. घर में उस वक्त पवन सिंह की सास और ससुर मौजूद थे, जो बगल के कमरे में सो रहे थे. सुबह उठने पर चोरी का पता चला, जब उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और खिड़की टूटी हुई है.
अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से कीमती गहने और गोलियां गायब थीं. आशंका है कि चोरों को घर के भीतर की पूरी जानकारी पहले से थी, जिससे यह घटना पूर्व नियोजित साजिश लग रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है. नगर थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
भाई और सास ने दी जानकारी
पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने बताया कि घटना के वक्त हम घर पर नहीं थे. चोरी की जानकारी सुबह मिली, जब देखा कि अलमारी से लाखों के जेवरात और गोलियां गायब हैं. हमने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वहीं, उनकी सास कलावती देवी ने बताया कि रात को खाना खाकर सो गई थी. सुबह उठने पर देखा कि खिड़की टूटी हुई है और अलमारी खुली पड़ी है. चोर सारा सामान चुरा ले गए.
सदर प्रभारी सीडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि जल्द ही इस कांड का खुलासा किया जाएगा. चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है और पुलिस उसे जल्द रिकवर करने की कोशिश में जुटी है.
लोगों में डर का माहौल
घटना के बाद न्यू मारुति नगर के लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है. उनका कहना है कि जब एक सेलिब्रिटी के घर पर इस तरह की वारदात हो सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.