scorecardresearch
 

बिहार में शुरू हुई पिंक बस सेवा, सीएम नीतीश ने दिखाई हर झंडी, महिलाओं की सुरक्षा के खास इंतजाम

बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू हो गई जिसमें सिर्फ महिलाएं ही यात्रा करेंगी. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य परिवहन निगम की 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 2024-25 के बजट में राज्य सरकार ने चार प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में केवल महिलाओं के लिए पिंक बसें शुरू करने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
बिहार में पिंक बस सेवा की शुरुआत
बिहार में पिंक बस सेवा की शुरुआत

बिहार सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पिंक बस सेवा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम की 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें विशेष रूप से महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी ताकि उन्हें सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने न केवल पिंक बसों का निरीक्षण किया, बल्कि उनमें दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली.

सिर्फ महिला यात्रियों के लिए पिंक बस सेवा

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी बयान में कहा गया, 'यह राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इन 20 पिंक बसों के शुरू होने से महिलाओं की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी. इसके अलावा, 166 डीलक्स बसें भी विभिन्न जिलों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रवाना की गई हैं.'

Advertisement

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने चार प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में केवल महिलाओं के लिए पिंक बसें शुरू करने की योजना की घोषणा की थी. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शुरुआत में 20 सीएनजी पिंक बसें केवल पटना में संचालित होंगी. दूसरे चरण में इनकी सेवाएं अन्य जिलों तक विस्तारित की जाएंगी. ये बसें सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक चलेंगी और इनमें महिला कंडक्टर नियुक्त की गई हैं.'

पिंक बसों की यह योजना न केवल महिलाओं की सुविधा को बढ़ावा देगी, बल्कि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ आने-जाने का अवसर भी प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री की इस पहल की आमजन और महिला संगठनों ने भी सराहना की है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement