scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: पुलिस वैन ने दुकान पर खड़ी स्कूली छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर के जंजुआर गांव में पुलिस वैन 112 ने दो स्कूली छात्राओं को रौंद दिया.जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी की स्थिति गंभीर है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. फिर कई थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी विधा सागर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

Advertisement
X
पुलिस वैन ने दुकान पर खड़ी स्कूली छात्राओं को रौंदा
पुलिस वैन ने दुकान पर खड़ी स्कूली छात्राओं को रौंदा

बिहार में मुजफ्फरपुर के जंजुआर गांव में पुलिस वैन 112 ने दो स्कूली छात्राओं को रौंद दिया.जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी की स्थिति गंभीर है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. फिर कई थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी विधा सागर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

नाराज लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना देना शुरू कर दिया.

मृत और घायल छात्रा की पहचान

मृत छात्रा की पहचान 13 साल की किरण कुमारी के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्रा का नाम 13 साल की मोहजबी बानो है, जो मोहम्मद असगर की बेटी है. दोनों सहेलियां स्कूल से पढ़कर लौट रही थीं और दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई डायल 112 की पुलिस वैन ने उन्हें कुचल दिया.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा- 'यह एक दुखद घटना है. डायल 112 की गश्ती टीम की वैन की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों में स्वाभाविक रूप से नाराजगी थी, लेकिन सभी को समझा-बुझा कर स्थिति नियंत्रित की गई है. दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी.

Advertisement

ड्राइवर से हुई हाथापाई

फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है. घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं. प्राइवेट ड्राइवर से हाथापाई भी हुई है. स्थानीय ग्रामीण ने सड़क जाम कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया है. परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर  धरने पर बैठ गए हैं. स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस पहुंचकर मॉनरैटिंग कर रही है.

वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है. बताया जा रहा है दुकान पर समोसा खरिदने के लिए छात्राएं नास्ता के दुकान खड़ी थीं. इस बीच तेज रफ्तार में डायल 112 की गाड़ी ने दुकान को तोड़ते हुए बच्चियों को रौंद दिया. अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. और लोगों की भीड़ जुट गई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां एक की मौत हो गई.
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement