बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी की, जिसे सुनकर रूह कांप उठे. घटना 13 जून की है, जब आरोपी पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया और फिर गर्म आयरन से उसके नाजुक अंगों को दाग डाला.
पीड़िता का आरोप है कि वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन पति की हैवानियत थमी नहीं. उसे बिजली का करंट देने की कोशिश की गई और फिर दो दिनों तक भूखा-प्यासा, हाथ-पैर बांधकर एक बंद कमरे में रखा गया. इस दौरान न उसे इलाज मिला, न खाना.
यह भी पढ़ें: 25 सेकंड में 35 से ज्यादा घूंसे... बागपत में ससुरालवालों ने दामाद को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई हैवानियत
मायके वालों ने बचाई जान
पीड़िता ने बताया कि उसकी चीखें सुनने के बावजूद आसपास के लोग चुप रहे, क्योंकि सब डर में थे. आखिरकार 15 जून को जब उसका भाई घर पहुंचा, तब जाकर महिला की जान बच सकी. गंभीर स्थिति में उसे पारू पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने SKMCH रेफर कर दिया.
FIR में चार आरोपी, पति गिरफ्तार
16 जून को पीड़िता ने पारू थाना में पति शत्रुघ्न राय (40), सास दुखनी देवी (45), देवर सुमेश राय (30) और देवरानी पुष्पा देवी (26) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं.
थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने आजतक को बताया, “मामला अत्यंत गंभीर है. एफआईआर में महिला हिंसा और शारीरिक उत्पीड़न की कड़ी धाराएं लगाई गई हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.”
यह भी पढ़ें: बांदा में 3 साल की मासूम से हैवानियत... मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, फांसी की मांग तेज
‘मुझे मार डालने की धमकी दी गई’
पीड़िता ने आजतक को अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं और मेरे तीन बच्चे हैं. पिछले छह महीने से पति और उसका परिवार मुझ पर शक कर रहे थे. मैंने जब खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मेडिकल जांच की बात कही, तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और फिर वो किया जो कोई जानवर भी नहीं करता.”