scorecardresearch
 

'नालायक बेटे को राजनीति में उतार देते हैं...' तेजस्वी के दामाद वाले बयान पर जीतनराम मांझी का पलटवार

बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर थमता नहीं दिख रहा है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर 'लायक और नालायक बेटे-दामाद' की तुलना के बहाने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधा है. मांझी ने मीसा भारती के पति शैलेश को पर तंज कसा कि वे इंजीनियर होते हुए भी घर जमाई हैं और सांसद पत्नी का पर्स उठाते हैं. वहीं मांझी ने अपने दामाद को योग्य बताया.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी. (File)
जीतनराम मांझी. (File)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में 'लायक और नालायक दामाद' का फर्क गिनाते हुए मीसा भारती के पति शैलेश को निशाने पर लिया है. दरअसल, बीते दिनों बिहार में तेजस्वी यादव ने कुछ नियुक्तियों को लेकर 'दामाद आयोग' कहकर सरकार को घेरा था.

मांझी ने कहा कि लायक बेटा अपने दम पर UNISEF में नौकरी करते हुए पढ़ाई करता है. UGC(NET) पास करके पीएचडी करता है, फिर BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है. नालायक बेटा 10वीं पास भी नहीं कर पाता, पिता की कृपा से क्रिकेट खेलता है और जब वहां भी फेल हो जाता है तो वही पिता उस नालायक बेटे को राजनीति में उतार देते हैं और जबरदस्ती उसे दल की कमान सौंप देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि वैसे ही लायक दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने, सामाजिक कार्य करने के बाद योग्यता के आधार पर उन्हें कोई ओहदा दिया जाता है. मांझी के इस पोस्ट को साफ तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश पर हमला माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने NDA को बताया 'नेशनल दामाद आयोग', संजय झा ने दिया जवाब

मांझी ने आगे कहा कि वहीं दूसरी ओर नालायक दामाद इंजीनियरिंग करने के बावजूद घर जमाई बनता है और रोजाना सास-ससुर-साले की गाली सुनने के बावजूद सांसद पत्नी का पर्स ढोए फिरता है. जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर हमला बोला और लालू के सबसे बड़े दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश को लेकर तंज कसा है कि कैसे उनके दामाद नालायक हैं, इंजीनियर हैं, फिर भी दिनभर लालू परिवार की खरी खोटी सुनते हैं और मीसा भारती का पर्स उठाकर चलते रहते हैं.

मांझी ने कहा कि जबकि दूसरी तरफ उनका दामाद देवेंद्र बहुत योग्य है, इसीलिए देवेंद्र को आयोग में जगह मिली है. मांझी के इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में फिर से बयानबाजी का दौर तेज हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement