बिहार के गया जिले में एक बार फिर दहेज के लालच ने एक महिला की जान ले ली. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मोहल्ले का है, जहां 35 वर्षीय निशा कुमारी की 16 जून 2025 की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति अभिषेक कुमार और ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या की. निशा नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मयूरी मोहल्ला की रहने वाली थी. वर्ष 2015 में उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से अभिषेक से हुई थी.
दहेज के लालच में शादीशुदा महिला की हत्या
शादी के बाद दो बेटियों का जन्म हुआ. इसके बाद ससुराल वालों की मांगें बढ़ने लगीं. परिजनों ने बताया कि निशा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. 17 जून को उसे गया के ANMMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका के परिवार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पति पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा है और बच्चे उसे रोकने की गुहार लगा रहे हैं.
पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार किया
गया के एडिशनल एसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतका की सास सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
(रिपोर्टर- पंकज कुमार)