बिहार के गोपालगंज में यूपी की युवती से गैंगरेप के आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल हुए हैं. कुचायकोट थाना क्षेत्र के पेटभरिया चवर में हुई मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायल अपराधी अभिषेक बिंद, सानू उर्फ सोनू बिंद और प्रिंस बिंद उर्फ करीमन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हुई छापेमारी
बताया जाता है कि सासामुसा स्टेशन पर यूपी से इलाज कराने आई युवती से गैंगरेप के मामले में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए कुचायकोट थाने की पुलिस छापेमारी करने जा रही थी. इसी दौरान पेटभरिया चंवर इलाके में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गैंगरेप के तीन आरोपी अभिषेक बिंद, सानू उर्फ सोनू बिंद और प्रिंस बिंद उर्फ करीमन पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन छापेमारी के दौरान वह पुलिस की कस्टडी से हथियार छीनकर भागने लगा. तभी पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों घायल हो गए.
सब इंस्पेक्टर का पिस्टल छीनकर भाग रहा था आरोपी
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार का सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया गया. मुठभेड़ के बाद सब इंस्पेक्टर का पिस्टल बरामद कर लिया गया है.
देसी कट्टा, रिवॉल्वर और कारतूस बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद किया है. घायल अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे स्टेशन पर हुई थी यूपी की युवती से गैंगरेप की वारदात
बता दें कि सोमवार की सुबह सासामुसा रेलवे स्टेशन पर अपने दिव्यांग पिता के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही यूपी की युवती से तीन युवकों ने जबरन घसीट कर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने जा रही पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी घायल हो गए.
एक ही रात में दो मुठभेड़ों से मचा हड़कंप
गोपालगंज में एक ही रात में मीरगंज और कुचायकोट थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों के दौरान चार अपराधी घायल हुए हैं. एक ही रात में दो मुठभेड़ों के बाद हड़कंप मचा हुआ है.